Home Breaking News विद्युत विभाग की डीएमआरसी पर बड़ी कारवाही, विद्युत चोरी मामले में डीएमआरसी के महाप्रबंक सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
Breaking Newsअपराध

विद्युत विभाग की डीएमआरसी पर बड़ी कारवाही, विद्युत चोरी मामले में डीएमआरसी के महाप्रबंक सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

Share
Share
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमटेड ने बिजली चोरी मामले में डीएमआरसी पर बड़ी कारवाही करते डीएमआरसी के महाप्रबंधक सहित चार लोगों के विरुद्ध थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया हैं वही बिजली विभाग द्वारा दस करोड़ बारह लाख इक्यानवे हजार दो सौ पैतालीस रुपये का अर्थ दंड का नोटिस भी जारी किया हैं। नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बनी ग्यारह दुकानों में डीएमआरसी को स्वीकृति विद्युत से चोरी कर दुकानों का बिजली दे कर बिजली चोरी की जा रही थी। ग्यारह दुकानों में 515 केवीए की विद्युत चोरी की जा रही थी।
 
तस्वीरों में दिखने वाला यह बॉटेनिकल गार्डन का मेट्रो स्टेशन जिसके भूतल पर चल रही ग्यारह दुकानों को डीएमआरसी को स्वीकृत हुई विधुत कनेक्शन से अवैध रूप से बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी जिस पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमटेड द्वारा डीएमआरसी पर विद्युत चोरी मामले में बड़ी कारवाही करते हुए डीएमआरसी के महाप्रबंधक मार्केटिंग सुरजीत कुमार दास,सुपरवाइजर महिपाल,विवेक अग्रवाल महाप्रबंधक दिल्ली मेट्रो,और सहायक सेक्शन इंजीनियर मेट्रो संदीप पर थाना सेक्टर -39 में मुकद्दमा दर्ज किया गया हैं। वही डीएमआरसी के महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल पर दस करोड़ से अधिक का अर्थ दंड का नोटिस भी जारी किया हैं।
 
वही विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार की माने तो डीएमआरसी को वर्ष 2009 में मेट्रो रेल को दस हजार केवीए का विद्युत कनेक्शन दिया गया था जिससे डीएमआरसी द्वारा बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बनी ग्यारह दुकानों पर अबैध रूप से बिजली की सप्लाई देकर क़रीब 515 केवीए की चोरी की जा रही थी जिस पर विद्युत विभाग द्वारा बड़ी कारवाही करते हुए डीएमआरसी के महाप्रबंधक सहित चार लोगों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 (1)ई के अंतर्गत विद्युत चोरी में मुकद्दमा दर्ज किया गया हैं। जिसके परिणामस्वरूप विद्युत विभाग द्वारा डीएमआरसी पर दस करोड़ बारह लाख इक्क्यानवे हजार दो सौ पैतालिस रुपये दंड का नोटिस भेजा गया हैं जिसकी बसूली के लिए यदि विभाग को जरूरत पड़ी तो जिलाधिकारी द्वारा रिकवरी भी जारी की जा सकती हैं।

Historic Domains Data

See also  Karva Chauth के ल‍िए ज‍िन रुपयों को एक महीने से जोड़ रही थी पत्नी, उन पैसों की शराब पी गया पत‍ि, फ‍िर...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...