नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रदेश महामंत्री वाई पी सिंह ने एक संगठनात्मक वर्चुअल बैठक की। बैठक में वाई पी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ 8 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे बुलंदशहर विधानसभा में एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करेंगे। जिसमें लगभग 2000 लोग जुड़ेंगे। जिसमें मण्डल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, प्रदेश एवं क्षेत्र के वह पदाधिकारी जो जिले में निवास करते हैं एवं जिला पदाधिकारी अपेक्षित है।
बैठक में प्रमुख रूप से कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष परमिंदर जांगड़ा ने अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने की व संचालन जिला महामंत्री अजय त्यागी ने किया। बैठक में विजेंद्र प्रताप सोलंकी जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रधान जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी सुखदेव शर्मा पूजा गुप्ता नदीम अख्तर डीके शर्मा अमनदीप कौर संतोष बाल्मीकि एवं सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी उपस्थित रहे।