रिपोर्ट-जीवेश तरुण
बिहार। आज बेगूसराय प्रखंड अंर्तगत रजौड़ा पंचायत में माननीय नगर विधायक अमिता भूषण जी ने अपने ऐच्छिक कोष से लगभग 14 लाख की लागत से एक पैक्स हॉल का शिलान्यास किया गया। वही बरौनी प्रखंड में निंगा चौक से मैदा पकठोल चौक जाने वाली( RWD) ग्रामीण कार्य विभाग से अनुशंसित लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया गया। नगर विधायक श्रीमती अमिता भूषण जी का अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का सिलसिला जारी है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बताया कि मेरे क्षेत्र की स्थानीय योजनाओं के अलावा अगले लगभग 20 सड़क के निर्माण कार्य शिलान्यास का लक्ष्य निर्धारित है। इन सड़कों का निर्माण पूरा हो जाने से पूरे विधानसभा की कनेक्टिविटी रोडड लगभग पूर्ण हो जाएगी। तकनीकी कारणों से अगर कोई सड़क छूट जाएगी तो ये दीगर बात है। विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से सरकार और विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए गाइडलाइन्स का पालन करने की भी सलाह दी और सुरक्षित रहने का मंत्र दिया विधायक ने कहा कि आपदा के चलते थोड़ी सी बाधा विकास कार्यों में आई पर उनसे उबरकर हमारा प्रयास है कि सभी लंबित योजनाएँ ससमय पूरा हो। शिलान्यास के दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,श्रीकान्त राय,बरौनी प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,मो0 जावेद,डॉ रजनीश कुमार,फूलहसन,रामानंद सिंह,जयप्रकाश साह,प्रो रामाश्रय राय, रामाशीष राय,मुखिया मृत्युंजय सिंह,पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह,बलबंत राय,भासो तांती,रौशन कुमार,लालु यादव,नीरज कुमार,मुकेश कुमार,मंटून कुमार, रत्नेश टूल्लू, राघव कुमार, अमन प्रियदर्शी,प्रभांसु बिट्टू, बिनोद कुमार आदि मौजूद रहे।