मेरठ। छावनी के वेस्ट एंड रोड स्थित जैन विवाह मंडप में आज सुबह बीड़ी सुलगाने से आग लगी। समय रहते दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं, जिससे आग पर काबू पा लिया गया। बहुत अधिक नुकसान नहीं हुआ है।
मंडप में आग उस समय लगी, जब मंडप के मालिक प्रतीक जैन बुकिंग ना होने के कारण मंडप के किनारे लगे तंबू से बने हट को हटवा रहे थे। मजदूरों ने सूखे भूसे ,घास व बांस से बने इस हट को उतार कर नीचे रखा ही था। तभी किसी राह चलते ने बीड़ी सुलगा कर माचिस की तिल्ली को अंदर की ओर फेंक दिया। सड़क के बीच जा रही हाईटेंशन लाइन में किसी स्पार्क के कारण उस सूखे भूसे ने आग पकड़ ली । मौके पर फायर बिग्रेड की टीम में आकर आग पर काबू पाया।
मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने बताया कि सभी मंडप स्वामियों को इस हादसे के बाद व्हाट्सएप और फोन से बात कर जागरूक किया गया। सभी से कहा गया है कि काम न होते हुए भी अपने यहां सुरक्षा बरते जिससे तेज हवा चलने पर इस आग की घटना से बचाव हो सके।