नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर: बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट एवं मुद्रा लोन के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को आत्म निर्भर तथा भारतीय संस्कृति में पारंपरिक कारीगरों को एक अभिन्न अंग बताया। उन्होंने कहा कि देश तथा प्रदेश को गति प्रदान करने में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का विशेष योगदान है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत जनपद बुलन्दशहर में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा योजनान्तर्गत शक्ति, मुकेश, विनीता, कृष्णा देवी, अजय को मुद्रा योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा आसमा, मोहित, राहुल, साजिद एवं शक्ति को टूलकिटों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीडीओ श्री अभिषेक पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग योगेश कुमार, एलडीएम विजय गांधी उपस्थित रहे।