Home Breaking News शनिवार सुबह कोहरा कर रहा परेशान, भूकंप से रात को दहले दिल्ली-NCR के करोड़ों लोग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशदिल्लीराज्‍यराष्ट्रीय

शनिवार सुबह कोहरा कर रहा परेशान, भूकंप से रात को दहले दिल्ली-NCR के करोड़ों लोग

Share
Share
नई दिल्ली। शुक्रवार रात को लगे भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोग दहल गए तो शनिवार सुबह ठंड में इजाफा होने के साथ कोहरा भी परेशान कर रहा है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, रेवाड़ी समेत एनसीआर के दर्जनभर शहरों में शनिवार सुबह से जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है। दफ्तर और अन्य काम के लिए निकले लोगों को सड़कों पर फॉग लाइट जलाकर अपना सफर तय करना पड़ रहा है। इससे पहले शुक्रवार सुबह भी कोहरे ने लोगों को परेेशान किया था। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन कोहरा और परेशान कर सकता है, लेकिन ठंड से इसी तरह राहत मिलती रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात को लगे भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोग उस समय दहल गए, जब  शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड मापी गई। वहीं, भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। खास कर फ्लैटों में रहने वाले लोग ज्यादा डरे-सहमे दिखे। झटके इतने तेज थे कि घर में लगे पंखे भी कई मिनट तक घूमते रहे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का अधिकेंद्र तजाकिस्तान रहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर भूकंप को लेकर चिंता जताई और ईश्वर से सभी की सलामती के लिए प्रार्थना की। हालांकि देर रात तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं थी। शनिवार सुबह भी कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
See also  "आइये मिलकर लोगों को जागरूक करते है" कार्यक्रम हुआ, पढ़िए पूरी खबर
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप रात 10 बजकर 31 मिनट और 33 सेकेंड पर आया। जमीन में इसकी गहराई 74 किलोमीटर थी। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर भूकंप का केंद्र जमीन में 20 किलोमीटर से अधिक नीचे होता है तो रिक्टर स्केल पर तीव्रता भी कहीं ज्यादा होती है। ऐसे स्थिति में भूकंप के झटके भी तेज ही लगते हैं।
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...