Home Breaking News शादी के बाद युजवेंद्र चहल के साथ सगाई की तस्वीरें शेयर कीं धनश्री वर्मा ने
Breaking Newsसिनेमा

शादी के बाद युजवेंद्र चहल के साथ सगाई की तस्वीरें शेयर कीं धनश्री वर्मा ने

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और फेमस यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं। 22 दिसंबर को धनश्री और युजवेंद्र ने शादी कर ली, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। धनश्री और युजवेंद्र ने बड़े गुपचुप तरीके से शादी की। लोगों को उनकी शादी के बारे में तब पता तब चला चब धनश्री और युजवेंद्र ने ख़ुद शादी की फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उनकी शादी में  केवल कुछ ख़ास लोग ही शामिल हुए थे। शादी के बाद क्रिकेटर और यूट्यूबर को फैंस की तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।

अब शादी के बाद धनश्री ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज़ में युजवेंद्र धनश्री के हाथों में अंगूठी पहनाते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में दोनों अपनी-अपनी अंगूठी दिखाते हुए काफी खुश दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए दोनों ने कैप्शन में लिखा है, ‘सब कुछ बहुत खूबसूरत था… इंगेजमेंट डे’।

इन फोटोज़ के अलावा भी धनश्री और युजवेंद्र की इंगेजमेंट डे की कई फोटोज़ शोशल मडिया पर वायरल हो रही हैं जो उनके इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर की गई हैं। इन फोटोज़ में नज़र आ रहा है कि अपनी इंगेजमेंट पर धनश्री और युजवेंद्र ने एक ही रंग का आउटफिट कैरी किया था। जहां धनश्री ने क्रीम कलर का लहंगा पहना था जिस पर ब्लू रंग की एम्ब्रॉइड्री हुई थी, वहीं युजवेंद्र ने ब्लू रंग का कुर्ता पहना था जिसके साथ उन्होंने क्रीम कलर की जैकेट कैरी की थी। इन दोनों में दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं।

See also  उपन्यासों में होती थीं जेल के अंदर कैदी की हत्या जैसी घटनाएं

इससे पहले धनश्री और युजवेंद्र ने अपनी शादी की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन फोटोज में साथ में बैठे नज़र आ रहे थे। धनश्री ने अपने शादी में जहां लाल रंग का लहंगा पहना था तो वहीं युजवेंद्र ने शादी में क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी।

आपको बता दें धनश्री और चहल की इसी साल अगस्त में रोका सेरेमनी हुई थी। 8 अगस्त को धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की फोटोज़ शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...