नोएडा। शादी करने से इनकार करने पर युवक ने पार्क में युवती का गला दबाकर हत्या की कोशिश की। युवती का शोर सुनकर मौके पर एकत्र लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश करने में है।
बुलंदशहर निवासी युवती सेक्टर-117 में रहती है। युवती एक कंपनी में काम करती है। कुछ समय पहले युवती की फेसबुक के माध्यम से दिल्ली भजनपुरा निवासी मनुभव से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों की कई बार मुलाकात हुई और शादी की बात होने लगी। यह जानकारी दोनों के परिवारों के पास पहुंची तो विवाद हो गया। इसके बाद युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया।
आरोपी युवक मनुभव ने गुरुवार शाम को युवती को मिलने के लिए सेक्टर-117 स्थित पार्क में बुलाया। इस दौरान शादी को लेकर फिर से दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इससे गुस्साए युवक ने युवती के दुपट्टे से पार्क में ही उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। युवती का शोर सुनकर पार्क में घूम रहे लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोगों ने किसी तरह युवती को बचाया और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने युवती से घटना के बारे में जानकारी ली है।