Home Breaking News शिक्षा के क्षेत्र मे पुस्तकों की ओर वर्तमान समय मे कम होता हुआ रुझान देखकर एक बार पुनः अच्छी पुस्तकों की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित कविता
Breaking Newsशिक्षासंपादकीय

शिक्षा के क्षेत्र मे पुस्तकों की ओर वर्तमान समय मे कम होता हुआ रुझान देखकर एक बार पुनः अच्छी पुस्तकों की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित कविता

Share
Share

रंग -बिरंगे मोती से निर्मित माला का, गूँथन तुम l

भरा ज्ञानमय आब है जिसमे,
कहलाती वो सागर तुम l
करे जो चिंतन -मनन तुम्हारा,
उसको सफल बनाती तुम l
भेदभाव से दूर ले जाकर,
प्रेम की ज्योत जलाती तुम l

रंग – बिरंगे मोती से निर्मित माला का ,
गूँथन तुम l
सच्चा मित्र बनाकर अपना,
मंजिल पार कराती तुम l
बिन आहट के भी ना जाने,
कितना कुछ सिखलाती तुम l
करूँ मैं जब भी बातें तुमसे,
अपनापन दर्शाती तुम l

रंग – बिरंगे मोती से निर्मित माला का,
गूँथन तुम l
अन्धकार से दूर ले जाकर,
जीवन को रोशन करती तुम l
कभी सपनों को पँख लगाकर,
सिखलाती हो उड़ना तुम l
कभी लगे जो बेरँग दुनिया,
रंग कई भर जाती तुम l

रंग – बिरंगे मोती से निर्मित माला का,
गूँथन तुम |

कवयित्री –
 मिनी गुप्ता 

See also  इंस्पेक्टर विजय बनकर फ्लॉप से सुपरस्टार बने थे अमिताभ बच्चन, जानें किस्से
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की करारी हार के...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, आम आदमी पार्टी में आई आपदा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इस बार...