Home Breaking News शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Breaking Newsखेल

शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share
Share

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत के मामले में टीम इंडिया ने मंगलवार को श्रीलंका को तीन विकेट से हराने के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। इस मैच से पहले टीम इंडिया, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से इस मामले में नंबर-1 थे। लेकिन अब भारत ने इस मामले में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। भारत ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच सात विकेट से जीता था, यह श्रीलंका के खिलाफ भारत की 92वीं वनडे जीत थी। इसके बाद टीम इंडिया ने मंगलवार को भी श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। यह श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की 93वीं जीत और लगातार 9वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत भी है।

इससे पहले, पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ ही 92 वनडे मैच जीते थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 92 बार हराया था। भारत ने अब श्रीलंका को हराकर श्रीलंका के खिलाफ 93वीं जीत दर्ज कर ली है जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। भारत ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ भी 55-55 मैच जीते हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है, जबकि हार कम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड 53-80 है, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ यही रिकॉर्ड 55-73 का है। दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड 35-46 है।

मंगलवार को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 193 रनों तक सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

See also  8000 फीट से कूदा नेवी कमांडो, पैराशूट फंसने से मौत: अंधेरे में जंप ट्रेनिंग के दौरान हादसा, आगरा में हाईटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...