Home Breaking News शिवानी ने १५ किमी में जीता ब्रोंज मेडल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यस्वास्थ्य

शिवानी ने १५ किमी में जीता ब्रोंज मेडल

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

भोपाल में आयोजित हुई राष्ट्रीय कैनोइंग की मैराथन चैंपियनशिप

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश की ओर से प्रतिभाग कर नाम किया रोशन

बुलंदशहर। सिकंदराबाद क्षेत्र निवासी शिवानी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। भोपाल में आयोजित हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय कैनोइंग मैराथन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रतिभाग किया। जिसमें १५ किमी में ब्रोंज मेडल जीतकर प्रदेश समेत जिले का नाम रोशन किया। वहीं, इस जीत से परिवार समेत गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के गांव महेपा जागीर निवासी किसान रमेश चंद्र की पुत्री शिवानी कैनोइंग की खिलाड़ी है। वर्तमान में वह स्पोट्र्स कोटे से एसएसबी पुलिस में कार्यरत है। शिवानी की माता मीना देवी ने बताया कि १६ से १८ जनवरी तक भोपाल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छोटे तालाब के बीच प्रतियोगिता हुई और शिवानी ने १५ किमी की दौड़ में उम्दा प्रदर्शन कर ब्रोंज मेडल जीता। बताया कि इससे पूर्व वह ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में सात गोल्ड मेडल जीत चुकी है और नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल समेत १० मेडल जीत चुकी है। शिवानी ने बताया कि उसका सपना और लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर देश के लिए गोल्उ मेडल जीतना है। वहीं, शिवानी ने अपनी इस जीत का श्रेय मामा/अंतरराष्ट्रीय कैनोइंग खिलाड़ी शांति स्वरूप, माता-पिता और कोच को दिया है।

See also  सपा ने उपचुनाव के लिए घोषित किए 4 प्रत्याशी
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...