Home Breaking News शोहदे से परेशान छात्रा ने किया आत्मदाह, शिकायत पर पुलिस पीड़िता के परिजनों को कर रही थी परेशान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शोहदे से परेशान छात्रा ने किया आत्मदाह, शिकायत पर पुलिस पीड़िता के परिजनों को कर रही थी परेशान

Share
Share

हमीरपुर। थानाक्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी से आहत छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं।

ये है पूरा मामला: एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी कस्बे के एक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा है। उसने आरोप लगाया कि गांव निवासी एक किशोर उसके साथ आए दिन छेड़खानी करता है। जब वह विरोध करती है तो वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देता है। यह बात छात्रा ने अपनी मां को बताई थी। किशोरी की मां का कहना है कि उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारा दी थी इसके बावजूद उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। तभी बेटी ने मंगलवार सुबह आठ बजे घर में रखा मिट्टी का तेल खुद पर छिड़ककर आग लगा आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

इनका ये है कहना: पुलिस अधीक्षक एनके सिंह ने बताया कि सोमवार को आरोपित छात्र के साथ छात्रा के स्वजन मारपीट कर रहे थे। सूचना पर गांव में मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों में बीच बचाव कराया और तहरीर देने की बात कही। तब छात्रा पक्ष के लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कह कर विवाद समाप्त कर दिया। मंगलवार को सुबह छात्रा ने किस कारण से आग लगाई इस पर जांच कराई जा रही है। आरोपित छात्र कस्बे के एक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है।

See also  ज्यादा स्ट्रेस लेना हो सकता है खतरनाक, इन गंभीर बीमारियों​ का शिकार हो जाएंगे

क्या कहती है थाना पुलिस: थानाध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि छात्रा खाना बनाने के लिए गैस खोल रही थी। लेकिन लाइटर व माचिस न होने से वह माचिस लेने पास की दुकान में चली गई और वापस आकर जब माचिस जलाई तो गैस भर जाने से उसे भी आग ने पकड़ लिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...