नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भले ही अभी अपने करियर में बिज़ी हों और शादी करने के बारे में नहीं सोच रही हों, लेकिन एक्ट्रेस शादी ऐसे करेंगी इस बारे में उन्होंने सब सोच रखा है। बैचलर पार्टी से लेकर शादी के कॉस्ट्यूम और जगह तक, जाह्नवी ने सब कुछ प्लान कर रखा है कि क्या कैसे होगा और वो अपनी शादी में क्या पहनेंगी। इस बारे में उन्होंने खुलकर बताया भी है। जाह्नवी का कहना है कि वो एकदम सिंपल तरीके से शादी करेंगी और दो दिन में अपनी शादी निपटा देंगी। शादी के बाद रिसेप्शन होना चाहिए ये भी ज़रूरी नहीं है।
Peacock magazine से बात करते हुए जाह्नवी ने बताया कि वो अपनी बैचलर पार्टी कैपरी पहनकर करेंगी जो कि इटली में किसी जहाज़ पर होगी। एक्ट्रेस तिरुपति में अपनी शादी करना चाहती हैं। एक्ट्रेस की मेहंदी और संगीत समारोह मायलापुर में श्रीदेवी के पैतृक घर में होगा। घर को मेगरे फूल और मोब्बतियों से सजाया जाएगा। रही एक्ट्रेस की वेडिंग ड्रेस की बात तो जाह्नवी अपनी शादी में कांजीवरम या pattu pavadai साड़ी पहनेंगी। जाह्नवी ने बताया कि उनकी शादी की सारी तैयारियां उनकी सौतेली बहन अंशुला कपूर देख सकती हैं क्योंकि पापा बौनी कपूर उस दौरान काफी भावुक होंगे। वहीं एक्ट्रेस चाहती हैं कि उनकी शादी एकदम सिंपल तरीके से होनी चाहिए, उन्होंने रिसेप्शन में भी कोई खास दिलचस्पी नहीं है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- जाह्नवी कपूर ने बताया ड्रीम
- तिरूपति में सात फेरे
- वेडिंग का पूरा प्लान
- श्रीदेवी के पैतृक घर में मेहंदी