नई दिल्ली। ‘बिग बॉस’ सीज़न 6 फेम और बॉलीवुड एक्ट्रेस सना ख़ान ने हाल ही में सभी को ये कहकर चौंका दिया था कि वो हमेशा के लिए फिल्मी दुनिया से विदा ले रही हैं। उसके बाद हाल ही में लोगों को दूसरा शॉक तब लगा जब अचानक से ही उनकी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनी लगी। सना ने 20 नवंबर को मुफ्ती अनस सईद से शादी कर ली है। सना की वेडिंग फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हो रही हैं।
अपनी शादी वाले दिन सना सफेद रंग की ड्रेस की नज़र आ रही थीं, तो वहीं अपने रिसेप्शन में उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना था। एक्ट्रेस ने ख़ुद भी अपनी शादी की कई फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। शादी और रिसेप्शन के बाद सना ने अब अपनी मेहंदी की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज़ में सना के हाथों में मेहंदी में लगी दिख रही है। एक्ट्रेस अपनी मेहंदी पर वाले दिन ऑरेंज रंग का सूट पहना था जिसके साथ उन्होंने पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया था। सना ने मेहंदी की कई सारी फोटोज़ और एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
बताया जा रहा है कि सना के पति अनस एक मौलाना हैं और गुजरात के सूरत के रहने वाले है। कुछ खबरों में कहा गया है कि सना खान को मुफ्ती अनस खान से बिग बॉस फेम एजाज खान ने मिलवाया था।
आपको बता दें कि सना ने कुछ महीने पहले ही इंस्टाग्राम पर लंबा सा पोस्ट लिखकर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहा था। सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर मानवता की सेवा करने का बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘मेरा सबसे सुखद पल, अल्लाह मेरी इस यात्रा में मदद करें, आप सब मुझे दुआ में शामिल रखें।’ वैसे एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती थीं। उनके ग्लैमरस के अंदाज के काफी लोग दीवाने थे।