Home Breaking News सनी लियोन को शादी की 10वीं सालगिरह पर पति से मिला यह बेशकीमती तोहफा, Photo शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया सपना
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सनी लियोन को शादी की 10वीं सालगिरह पर पति से मिला यह बेशकीमती तोहफा, Photo शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया सपना

Share
Share

नई दिल्ली। ​बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। सनी अक्सर अपनी फैमिली और बच्चों की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सनी और उनके पति डेनियल वेबर की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। वेडिंग एनिवर्सरी के इस खास मौके पर सनी को उनके पति की तरफ से सबसे खूबसूरत और एक्सपेनसिव सरप्राइज गिफ्ट मिला। इस खास तोहफे की झलक सनी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है।

सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी को खूबसूरत और बेहद एक्सपेनसिव हीरे का हार गिफ्ट किया है। इस डायमंट नेकलेस को पहनकर एक वीडियो सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए पति डेनियन के लिए एक धन्यवाद नोट लिखा है। सनी लियोनी ने लिखा, ‘हमारी सालगिरह पर मुझे हीरों का तोहफा देने के लिए डेनियल वेबर आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। सच में ये एक सपना!! शादी के 10 साल और हमारी जिंदगी के 13 साल एक साथ बिताना! कभी किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक साथ जिंदगी बिताने का वो वादा और बातचीत हमें साथ में जीवन में यहां तक ले आएगी, जहां हम आज हैं! लव यू।’

बता दें कि इस वीडियो से पहले सनी ने पति डेनियल वेबर के साथ अपनी 10वीं शादी की सालगिरह पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, ‘मैं जिस आदमी से प्यार करती हूं, उसे 10वीं सालगिरह मुबारक हो! मैं प्रार्थना करती हूं कि हम इस जीवन को हमारे मरने के दिनों तक साथ निभाएं। आप मेरी ताकत और मेरे हीरो हैं! लव यू बेबी।’

See also  75 वें स्वतंत्रता दिवस पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी विद्या देवी को किया सम्मानित

आपको बात दें कि सनी लियोनी और डेनियल वेबर पिछले 13 सालों से एक साथ हैं। सनी और ​डेनियल के तीन बच्चे हैंं यानी एक बेटी और दो बेटे हैं। बेटी को सनी ने गोद लिया था जिसका नाम निशा कौर वेबर है। बेटी को गोद लेने के बाद ही दोनों सरोगेसी से जुड़वां बेटों नूह और अशहर के पेरेंट्स बने।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय कुमार राय को मीडियाकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम नोएडा : सेक्टर 29 स्थित...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR में बदला मौसम, इस दिन भी दिख सकता है उलटफेर

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में हल्की हवाओं के साथ शुरू हुई...