नॉएडा में आज सुबह सुबह फेज 2 थाना इलाके में सब्जी व्यपारियो ने अपनी सब्जी फेक कर रोड जाम कर दिया व्यपारियो का कहना है की उन्हें लाइसेंस लेने में काफी दिकात आ रही है और जिसके कारन उनका काम नहीं हो पा रहा है और लाइसेंस बनाने में बड़े पैमाने में धांधली चल रही है इस से नाराज व्यपारियो ने आज रोड पे टमाटर फेक दिए और रोड प्रदर्शन करने लगे जिस के कारन रोड पे आने जाने वाले वाहनो को काफी दिकतो का सामना करना पड़ा। व्यपारियो का आरोप ये भी है जिन लोगो की 2017 की अल्लोत्मेंट है उनलोगो तक को मंडी में जगह तक नहीं दी गयी है। पुलिस ने मौके पे पहुंच के व्यपारियो का गुस्सा शांत किया और समझा बुझा कर जाम को खुलवाया गया।