Home Breaking News सभी बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों पर लगाए जाएंगे बिजली मीटर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सभी बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों पर लगाए जाएंगे बिजली मीटर

Share
Share

नोएडा। शहर के सभी बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों पर बिजली मीटर लगाए जाएंगे। इस संबंध में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के एडमी आदेश जारी करने जा रहे हैं। आदेश जारी होते ही युद्धस्तर पर मीटर लगाने का काम शुरू हो जाएगा। अगर मीटर लगाने में किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शहर में रह रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों के घरों में भी बिजली मीटर लगाए जाएंगे। विद्युत निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन से उनके ग्रेड-पे के हिसाब से बिजली बिल का शुल्क काट लिया जाता है। इस वजह से उनके घरों में बिजली मीटर भी नहीं लगे होते हैं। यह सुविधा निगम कर्मचारियों और अधिकारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद भी मिलती है। शहर के अधिकांश कर्मचारी शहर में ही रहते हैं और सेवानिवृत्ति के बाद भी वे यही रहना पसंद करते हैं। इस वजह से शहर में विद्युत निगम के कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या दस हजार से अधिक है। इनके वेतन और पेंशन से बिजली बिल का भुगतान होता है। इनके घरों पर बिजली मीटर नहीं लगा होता है। इस वजह से पता नहीं चलता है कि इन्होंने कितनी बिजली का उपभोग किया है। निगम अधिकारियों ने बताया कि विद्युत निगम के अधिकारी और कर्मचारी भुगतान से कहीं अधिक बिजली का उपभोग करते हैं। विभाग में होने की वजह से उनके लोड की जांच भी नहीं हो पाती है। अब इनको बिजली मीटर से ही सप्लाई मिलेगी और भुगतान भी करना होगा।

नियामक आयोग ने जारी किए थे निर्देश

See also  छात्रा से छेड़खानी के मामले में एचबीटीयू के प्रोफेसर गिरफ्तार

शहर में रह रहे अधिकांश कर्मियों और पेंशनरों ने अभी तक बिजली मीटर नहीं लगवाए है, जबकि दो साल पहले पावर कॉरपोरेशन ने सभी कमियों और पेंशनरों के घर पर बिजली मीटर लगाने के निर्देश दिए थे। हालांकि, अधिकारियों ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के मकानों पर मीटर नहीं लगाए है।

सरकारी कार्यालयों व आवास पर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

नोएडा। कार्यालय संवाददाता : विद्युत निगम सरकारी कार्यालयों और आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है। ताकि सरकारी कार्यालयों और आवास से बिल वसूली की समस्या से निजात मिल सके। अभी बिजली विभाग का सरकारी कार्यालयों व आवास पर आठ करोड़ रुपये से अधिक का बिल बकाया है। इस बिल को वसूल पाना बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए चुनौती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...