Home Breaking News सरकारी गोदाम में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 5 शातिर अपराधियों को स्वाट टीम व पुलिस ने किया खुलासा,
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सरकारी गोदाम में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 5 शातिर अपराधियों को स्वाट टीम व पुलिस ने किया खुलासा,

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

 बुलंदशहर जनपद के नगर कोतवाली इलाके में बने नलकूप विभाग से कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है, पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान 5 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही से चोरी किया हुआ लाखों रुपये का माल भी सौ प्रतिशत बरामद हुआ है, आरोपियों के पास से लूटा हुआ 1850 किलो तांबा/पीतल का सामान एवं अन्य पार्ट एक कैंटर दो तमंचे और तीन चाकू बरामद हुए हैं, बीते 25 दिसंबर 2020 को आरोपियों ने नलकूप विभाग के गोदाम में घुसकर गाइड और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही से सौ प्रतिशत माल बरामद हो गया है, सभी पकड़े गए आरोपी बरेली जनपद के रहने वाले हैं, और आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि बीते 25 दिसंबर 2020 को नलकूप विभाग के गोदाम से लाखों रुपए के समान लेकर लुटेरे रफूचक्कर हो गए थे, जिसके बाद आज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर सारा माल को बरामद कर लिया है।

See also  आगरा: छोड़ा पति-दो बच्चों का परिवार, अब पति ने कर दिया साथ रहने को इन्कार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...