Home Breaking News सरकार के लिए विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की वापसी बनी गले की फांस
Breaking NewsUttrakhand

सरकार के लिए विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की वापसी बनी गले की फांस

Share
Share

देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की भाजपा में वापसी को राज्य सरकार और भाजपा संगठन के गले की फांस बताया है। आप के प्रांतीय प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत महामंत्री बीएल संतोष ने चैंपियन की दोबारा वापसी पर सवाल उठाकर मुख्यमंत्री से जिस तरह से जवाब तलब किया है, उससे जाहिर है कि चैंपियन डबल इंजन सरकार की बड़ी आफत बन चुके हैं।

गुरुवार को जारी प्रेस बयान में आप के प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा कि वह पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से चैंपियन की वापसी को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। आमजन जानना चाह रहा कि चैंपियन की वापसी कितने करोड़ में हुई है। जो लोग पिछले दिनों आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रहे थे कि आप की ओर से चैंपियन को करोड़ों रुपये की ऑफर दी गई थी, वही जनता आज सवाल उठा रही कि आखिर भाजपा संगठन की क्या मजबूरी थी जो चैंपियन को वापस लिया गया।

उन्होंने कहा कि अब भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी मुख्यमंत्री व संगठन से अंदरखाने सवाल पूछ रहा है कि आखिर क्या मजबूरी रही कि उत्तराखंड को गाली देने वाले राज्य के ही विधायक चैंपियन को छह साल तक निष्कासित करने के फैसले के बाद 13 माह में ही वापस ले लिया गया। आरोप लगाया कि इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं चैंपियन व मुख्यमंत्री के बीच कोई बड़ी डील हुई है, जिसकी खबर अभी तक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को नहीं है।

See also  एमिटी विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

प्रवक्ता आनंद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन चैंपियन को बचाने पर तुला है। इस मामले में जब आप मुखर हुई, तब भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश में चल रहे ‘खेल’ की भनक लगी। आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाकर गुमराह ही नहीं कर रही, बल्कि अपने केंद्रीय नेतृत्व को भी गुमराह कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...