Home Breaking News सल्ट के नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना इस दिन लेंगे शपथ, पढ़िए पूरी खबर
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

सल्ट के नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना इस दिन लेंगे शपथ, पढ़िए पूरी खबर

Share
Share

देहरादून। अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव में निर्वाचित विधायक महेश जीना 27 मई को विधिवत विधायक के रूप में शपथ लेंगे। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उन्हें शपथ दिलाएंगे। भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण विधानसभा की सल्ट सीट रिक्त हो गई थी। हाल में हुए इस सीट के उपचुनाव में भाजपा ने दिवंगत विधायक जीना के भाई महेश जीना को मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि भाजपा के टिकट पर जीते महेश जीना को 27 मई को विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

इस बीच देहरादून पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया।

आगामी सत्र के लिए विधायकों से मांगे जा रहे प्रश्न

विधानसभा के आगामी सत्र के लिए विधायकों से आनलाइन व आफलाइन प्रश्न मांगे जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल के मुताबिक अभी तक दो सौ से अधिक प्रश्न विधानसभा को मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा का पिछला सत्र मार्च में हुआ था। ऐसे में सितंबर से पहले सत्र होना है। उन्होंने कहा कि सत्र कब और कहां होगा, ये सरकार को तय करना है। सत्र चाहे देहरादून हो अथवा गैरसैंण विधानसभा इसके लिए तैयार है।

See also  धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया भी बनेंगे शाहपुर के दामाद, 26 को परिणय सूत्र में बंधेंगे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...