Home Breaking News सांप-सीढी के खेल से देती हैं बच्चों को शिक्षा, होंगी राज्य अघ्यापक पुरस्कार से सम्मानित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सांप-सीढी के खेल से देती हैं बच्चों को शिक्षा, होंगी राज्य अघ्यापक पुरस्कार से सम्मानित

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

गाजियाबाद की रहने वाली सिकंदराबाद के सलेमपुर कायस्थ स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्वेता दीक्षित राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होंगी। प्रदेश सरकार से बुधवार शाम लिस्ट जारी हो गई है। बीएसए समेत शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।

बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए जनपद से 16 शिक्षकों के नाम शासन को भेजे गए थे। जिसमें 13 बेसिक शिक्षा के अध्यापक और तीन माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक शामिल थे। डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि इन सभी शिक्षकों का साक्षात्कार लेने के बाद सूची शासन को भेजी थी। बुधवार रात जारी सूची में सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के सलेमपुर कायस्थ स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्वेता दीक्षित राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए जनपद से चुनी गई हैं। गाजियाबाद जनपद के गगन एंक्लेव निवासी श्वेता ने बताया कि उनके पति व्यवसायी हैं। वह स्कूल गाजियाबाद से ही आती जाती हैं। श्वेता ने बताया कि वह स्कूल में बच्चों को सांप-सीढ़ी के खेल के माध्यम से हानि लाभ के गुर सिखाती हैं। साथ ही बच्चों को इनोवेटिव तरीके से पढ़ाने पर जोर देतीं हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की सीखने की प्रवृत्ति बहुत तेज होती है। उन्हें खेल खेल में ही बहुत कुछ सिखाया जा सकता है। इसके अलावा वह स्कूल की छात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे मे बताती रहती है। स्कूल समय से अलग ग्रामीण महिलाओं को भी उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करती है। कहा कि इस पुरस्कार का सारा श्रेय स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जाता है।

See also  जस्टिस चंद्रचूड़ को CJI के रूप में शपथ लेने से रोकने की हुई मांग; जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या किया

बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद से परिषदीय स्कूल की शिक्षिका का चयन राज्य पुरस्कार के लिए होने से विभाग में हर्ष का माहौल है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...