Home Breaking News साइबर जालसाजों का फेसबुक पर फैला है मकड़जाल, रहें सावधान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

साइबर जालसाजों का फेसबुक पर फैला है मकड़जाल, रहें सावधान

Share
Share

लखनऊ। फेसबुक पर साइबर जालसाजों का मकड़जाल बुरी तरह से फैल चुका है। साइबर अपराधी लगातार लोगों की आइडी हैककर खुद को मुसीबत में बताकर आपके नाम ही आपके दोस्तों से रुपयों की मांग करते हैं। साइबर जालसाज सीएम दफ्तर में तैनात उप सचिव की फेसबुक आइडी हैक करके उनके दोस्तों से रुपये ऐंठने की कोशिश की। साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि फेसबुक यूजर्स न तो किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें और न ही आइडी से अपने बैंक खाते और ई-वालट से जुड़ी जानकारी शेयर करें।

आइडी हैक कर मुसीबत में बताकर करते हैं रुपयों की मांग

मेरा एक्सीडेंट हो गया है। अस्पताल में हूं तत्काल रुपयों की जरूरत है। यह मैसेज भेजकर अपने खाते का नंबर जालसाज भेजते हैं और रुपयों की मांग करते हैं। यह कारनामा इस समय साइबर जालसाज आपकी आइडी हैक कर करते हैं। इस लिए आपको सर्तक रहना है। क्योंकि साइबर जालसाज आपकी की है आइडी हैककर अथवा आपके नाम से दूसरी आइडी बनाकर आपके नाम से ही रुपयों की मांग दोस्तों से करते हैं।

हाल में यह लोग हुए शिकार 

  • महानगर इंस्पेक्टर यशकांत सिंह की फेसबुक आइडी की क्लोनिंग कर जालसाजों ने उनके फ्रेंड्स से रुपये वसूलने का प्रयास किया।
  • इसी तरह सीएम दफ्तर में तैनात उप सचिव सुनील कुमार चौधरी की फेसबुक आइडी हैक कर जालसाजों ने रुपये ऐंठने की कोशिश की।
  • कैंट निवासी शिशिर की फेसबुक आइडी हैककर 16 हजार रुपये का फ्राड साइबर जालसाजों ने किया।
  • कैसरबाग की युवती की फेसबुक आइडी हैककर उसके मित्रों को मैसेज भेजे।
  • गोमतीनगर की एक युवती की फेसबुक आइडी हैककर अश्लील फोटो जालसाजों ने पोस्ट कर दी।
See also  PWD तबादला धांधली मामले में HOD मनोज गुप्ता समेत पांच और निलंबित, मचा हड़कंप

रहें सावधान इन बातों का रखें ध्यान 

  • राम मनोहर राष्ट्रीय विधि विवि के प्रोफेसर एवं साइबर एक्सपर्ट अमनदीप सिंह बताते हैं कि नेट यूजर्स को बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। क्योंकि जरा सी लापरवाही से आप इनके शिकार हो सकते हैं।
  • किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
  • फेसबुक प्रोफाइल पर डबल स्टेप वैरिफिकेशन का प्रयोग करें।
  • फेसबुक के माध्यम से किसी से बैंक खाते की जानकारी अथवा ई-वालट की जानकारी शेयर न करें।
  • फेसबुक में प्रोफाइल फोटो, वीडियो और फ्रेंड लिस्ट को लॉक करके रखें।
  • फोटो और विडियो शेयर करने के दौरान ऐसा विकल्प चुने कि आपके दोस्त ही उसे देखें।
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...