नोएडा। सेक्टर-45 स्थित ईस्ट सफायर सोसाइटी में मंगलवार देर शाम डेढ़ साल की बच्ची सातवीं मंजिल से गिरकर घायल हो गई। बच्ची को गंभीर हालत में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बदरा प्रकाश नाम की महिला अपनी डेढ़ साल की बेटी एबी कामाक्षी के साथ सेक्टर-45 स्थित ईस्ट सफायर सोसाइटी की सातवीं मंजिल स्थित 702 नंबर फ्लैट में रहती है। उनका पति से तलाक हो रखा है। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। वह देर शाम करीब सात बजे फ्लैट की बालकनी पर बेटी को खिला रही थीं। इसी बीच बच्ची उनके हाथ से छूटकर नीचे गिर गई। इससे बच्ची के सिर और पेट में गहरी चोट आई। बदरा शोर मचाती हुई नीचे पहुंचीं। सोसाइटी के लोगों और सुरक्षाकर्मियों की मदद से बच्ची को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल से मामले की सूचना मिली थी। पुलिस मामले की अपने स्तर पर जांच कर रही है।