Home Breaking News सामरिक स्थिरता, साइबर और क्षेत्रीय मुद्दों पर पुतिन के साथ चर्चा करेंगे बाइडेन
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

सामरिक स्थिरता, साइबर और क्षेत्रीय मुद्दों पर पुतिन के साथ चर्चा करेंगे बाइडेन

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपने रूसी समकक्ष ब्लादीमिर पुतिन के साथ मंगलवार को वीडियो काल के जरिए बातचीत करेंगे। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच अमेरिका-रूस संबंधों समेत साइबर, रणनीतिक स्थिरता और क्षेत्रीय मुद्दों के साथ अनेकों विषय पर चर्चा होगी। पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशकोव ने पहले ही इस आनलाइन वार्ता का संकेत दिया था उन्होंने निश्चित तारीख नहीं बताई थी। उन्होंने कहा था कि तैयारियां हो चुकी हैं, राष्ट्रपति पुतिन व उनके अमेरिकी समकक्ष बाइडन के बीच अगले हफ्ते वार्ता हो सकती है। साथ ही अगले हफ्ते बाइडन व यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच भी वार्ता प्रस्तावित है

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि वह एक व्यापक पहल पर काम कर रहे हैं, जिससे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए यूक्रेन पर हमला करना बहुत कठिन हो जाएगा। बाइडन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यूक्रेन के मुद्दे पर हम सभी को एकसाथ ला रहे हैं और मुझे लगता है कि यह पुतिन को कदम बढ़ाने से रोकने के लिए व्यापक पहल होगी। रूसी राष्ट्रपति के लिए यूक्रेन पर हमला करना बेहद कठिन हो जाएगा।’ यूक्रेन को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल नहीं होने देने संबंधी शर्त पर बाइडन ने कहा, ‘मैं रूस की लक्ष्मण रेखा (रेड लाइन) जैसी कोई शर्त स्वीकार नहीं करता।’

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस, यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है। हमले की शुरुआत अगले साल के प्रारंभ में हो सकती है। इस तरह की रिपोर्ट मिलने के बाद बाइडन प्रशासन सतर्क हो गया है। बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, खुफिया एजेंसी का आकलन है कि रूस, यूक्रेन की सीमा पर 1.75 लाख सैनिकों की तैनाती करने जा रहा है। इनमें आधे को तैनात भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि रूस हथियारों और आधुनिक सैन्य उपकरणों के साथ 100 बटालियन को सीमा पर उतारना चाह रहा है। हमले से पहले रूस इंटरनेट मीडिया के जरिये यूक्रेन व नाटो को बदनाम करने का भी प्रयास कर रहा है।

See also  पिछले 9 सालों में PM मोदी ने ली कितनी छुट्टी?, RTI में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

खुफिया विभाग की यह रिपोर्ट सबसे पहले वाशिंगटन पोस्ट को मिली थी। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनीकोव ने सांसदों को बताया कि रूस ने अपने कब्जे वाले क्रीमिया व यूक्रेन की सीमा में 94 हजार सैनिक जुटा रखे हैं। उन्होंने भी आशंका जताई कि रूस जनवरी में हमला कर सकता है। दूसरी तरफ, रूस ने अमेरिकी खुफिया विभाग के हवाले से प्रकाशित यूक्रेन पर हमले की तैयारी संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। उसने कहा है कि गलत आरोप लगाकर अमेरिका स्थितियों को बिगाड़ना चाहता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...