Home अपराध सावधान फर्जी इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले नटवरलाल आपको भी अपना शिकार बना सकते हैं , नोएडा पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का किया खुलासा , सरगना समेत 11 लोग गिरफ्तार ..
अपराध

सावधान फर्जी इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले नटवरलाल आपको भी अपना शिकार बना सकते हैं , नोएडा पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का किया खुलासा , सरगना समेत 11 लोग गिरफ्तार ..

Share
Share
हेलो आपका नाम …. है । मेरा नाम … है में आर बी आई से बोल रहा हूँ , आपको एक ऑफर मिल रहा है इंश्योरेंस का …यदि आपको भी ऐसी कॉल आती है तो सावधान हो जाइए ये एक फर्जी कॉल भी हो सकती है जिनके जरिये आपको आसानी से ठगी का शिकार बनाया जा सकता है । ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया है जहां कुछ लोग फर्जी   इंश्योरेंस के नाम पर ठगी किया करते थे । फिलहाल पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है । वहीँ पुलिस ने गैंग से  ठगी के 3 लाख 39 हजार रुपये नगद , 2 लाख 80 रुपये ,50 एटीएम ,36 मोबाइल , 11 आधार कार्ड , 7 पैन कार्ड बरामद किए हैं । 
तस्वीरों में पुलिस की गिरफ्त में  दिखने वाले ये  युवक बेहद ही शातिर किस्म के ठग हैं । जो लोगों से फर्जी इंश्योरेंस के नाम पर ठगी किया करते थे । वहीँ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोएडा में रहने वाले कई रिटायर्ड सैन्य कर्मियों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि उनके साथ कुछ लोगों ने आर बी आई का कर्मचारी बन कर कॉल कर बताया कि उनकी इंश्योरेंस पालिसी लेप्स होने वाली है जिसे रिन्यू कराना जरूरी है । जिनके बाद उन लोगों ने उनसे लाखोँ रुपये ठग लिए थे और अपना फोन बंद कर लिया  था । जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में की थी । साइबर सेल की टीम ने कार्यवाही करते हुए गैंग के सरगना समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है । अधिकारियों का कहना है कि ये लोग कंपनी का डाटा चुरा कर लोगों के साथ फर्जी इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करते हैं ।  इनके पास से ठगी के तकरीबन 6  लाख रुपये बरामद हुए हैं । वहीँ इन लोगों के पास से  ,50 एटीएम ,36 मोबाइल , 11 आधार कार्ड , 7 पैन कार्ड  भी बरामद किये हैं । ये लोग अलग अलग नम्बरों से अलग अलग कंपनी के नाम से लोगों को फ़ोन कर ठगी को अंजाम दिया करते थे ये सभी लोग पड़े लिखे हैं
आर.बी.आई के तमाम निर्देशों के बाद भी कई लोग आसानी से ठगी का शिकार हो जाते हैं । आर. बी.आई की तरफ से कई बार प्रचार किया जाता है कि आर. बी.आई की ओर से ऐसी कोई भी कॉल नहीं की जाती है । लोगों की नादानी की वजह से ये ठग कॉल कर चालाकी से लोगों से अपने खाते में पैसा जमा करा लेते हैं  ।
See also  दिल्ली-गाजियाबाद और गुरुग्राम में छापेमारी जारी, क्या किशलय पांडे का योग गुरु खोलेगा कालेधन के राज?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...