नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : सिकंदराबाद नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला का आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने औचक निरीक्षण करते हुए गोवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय 145 गौवंशो के संरक्षित होने के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर गौशाला में गंदगी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। गौशाला में गौवंशो के चारा खाने हेतु नाद, पानी की होदी की व्यवस्था नही कराये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस गौशाला के प्रभारी अधिकारी/सेनेटरी इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के साथ ही अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निम्न बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
1- अभी तक गौशाला में खाने की नाद नही बनवाये जाने।
2- पानी की होदी नही बनाये जाने तथा कार्यो के लिए धनराशि रिलीज न किये जाने के कारणों की जांच।
3- गोशाला में साफ़ सफ़ाई की उचित व्यवस्था नहीं होने के सम्बंध में
4- गौवंशो के संबंध में गौशाला में रजिस्टर
उपलब्ध न रखे जाने की जांच एवं पिछले तीन महीने में मृत गोवंश एवं मौत के कारण के विषय में निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।