Home Breaking News सिकंदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी गौ तस्कर को किया गिरफ्तार,
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सिकंदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी गौ तस्कर को किया गिरफ्तार,

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस ने सोमवार देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी टॉप 10 शातिर अपराधी गौ तस्कर दानिश को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गौ तस्‍कर शातिर अपराधी दानिश गोली लगने से घायल हो गए। घायल को पुलिस ने सिकंदराबाद सीएचसी में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने शातिर अपराधी के पास से मौके से बाइक, पशु काटने के औजार व अवैध असलाह, कारतूस बरामद किए हैं।

सीओ नम्रता श्रीवास्तव के निर्देशन अनुसार सिकंदराबाद पुलिस गुलावठी रोड ओवर ब्रिज के पास पहुंची तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना गुलावठी से वंचित इनामी दानिश मोटरसाइकिल पर गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए गांव भराना की तरफ से संतपुरा की तरफ से आने वाला है, मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही सिकंदराबाद पुलिस में शातिर अपराधी की धरपकड़ के लिए वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी तभी सामने से आ रही बाइक को रुकने का इशारा दिया गया, लेकिन शातिर अपराधी दानिश मौके से भागने की कोशिश करने लगा पुलिस द्वारा शातिर अपराधी दानिश की घेराबंदी की गई, तो गौ तस्कर दानिश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जिसमे गौ तस्कर दानिश गोली लगने से घायल हो गए।

25 हजार के इनामी टॉप 10 शातिर अपराधी गिरफ्तार

सिकंदराबाद पुलिस ने पीछा कर गौ तस्कर को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस की गिरफ्त में आया 25 हजार के इनामी बदमाश की पहचान दानिश पुत्र नूर मौहम्मद, निवासी मौ0 पीरखाँ कस्बा व थाना गुलावठी, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी सिकन्द्राबाद में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश दानिश शातिर किस्म का गोतस्कर बदमाश है, जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर माह मार्च में थाना गुलावठी क्षेत्र जंगल ग्राम ऐचाना में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर गौवध की धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, तभी से अभियुक्त लगातार वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। अभियुक्त के पास से बरामद एक तमंचा, दो छुरी, मोटर साइकिल को थाना दादरी क्षेत्र जनपद गौतमबुद्धनगर से चोरी करना बताया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

See also  'मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाएं मिलती रहें', ED हिरासत से सीएम केजरीवाल का दूसरा निर्देश
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...