नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर के सिकन्दराबाद NH91 पर अनियंत्रित सकर्पियो कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई ,टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सकर्पियो कार के परखच्चे उड़ गये जबकि इस हादसे में कार सवार 1 यवुक की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया कि हादसे का शिकार हुए कार सवार लोग गाजियाबाद से एटा जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोगो ने घायलों को गाड़ी से निकाला और सिकन्दराबाद पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया है।