Home Breaking News सीएम योगी ने 2.44 लाख लाभार्थियों को दिया बढ़ी पेंशन का तोहफा, खिल गए लोगों के चेहरे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

सीएम योगी ने 2.44 लाख लाभार्थियों को दिया बढ़ी पेंशन का तोहफा, खिल गए लोगों के चेहरे

Share
Share

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सरकार और समाज की जिम्मेदारी है कि जहां भी कोई समस्या हो उसका समाधान किया जाए. राज्य सरकार पूरी सहानुभूति के साथ जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी योजनाओं को तकनीक से जोड़ा है, ताकि भ्रष्टाचार न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पढ़ाई कर व्यवसाय करने वाले दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर मोटर चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी जाये.

मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 98.28 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 2955.36 करोड़ रुपये भेजे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 की शुरुआत में बढ़ी हुई पेंशन का लाभ लाभार्थियों को दिया गया है. इसके माध्यम से लाभार्थी अपने जीवन को स्वस्थ और सुंदर बनाने में योगदान देंगे और अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का लाभ समाज को देंगे।

राज्य सरकार ने वृद्धावस्था, निराश्रित महिलाओं, विकलांग और कुष्ठ पेंशन योजना के लाभार्थियों की पेंशन राशि में वृद्धि की है। सरकार ने निराश्रित महिलाओं और वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को पेंशन राशि एक हजार रुपये प्रति माह कर दी है। दिव्यांगजन पेंशन के लाभार्थियों को भी अब एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। कुष्ठ पेंशन योजना के लाभार्थियों को अब 2,500 रुपये के बजाय 3000 रुपये प्रति माह मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगियों को भी सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त राशन, आवास, शौचालय और स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ मिल रहा है. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों से पेंशन का लाभ पात्रता की श्रेणी में आने वाले अन्य जरूरतमंदों को जोड़ने में सहयोग करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कई जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया।

See also  राजनाथ सिंह के बेटे की कोरोंना रिपोर्ट पॉजिटिव....

इस मौके पर महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम कर रही है. कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन कल्याण हेमंत राव, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव महिला कल्याण अनीता मेश्राम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

किस योजना के कितने हितग्राहियों को मिली पेंशन

  • वृद्धावस्था पेंशन – 56 लाख-1680 करोड़ रुपए
  • निराश्रित महिला पेंशन- 31 लाख-930 करोड़ रुपये
  • दिव्यांगजन पेंशन – 11.17 लाख – 335.10 करोड़ रुपये
  • कुष्ठ पेंशन – 11,430 – 10.26 करोड़ रुपए
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...