Home Breaking News सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, जनसभा स्थल और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया, सुरक्षा-व्यवस्था को भी जाना
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, जनसभा स्थल और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया, सुरक्षा-व्यवस्था को भी जाना

Share
Share

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। वह यहां 1500 करोड़ से ज्यादा की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले मंगलवार को सीएम योगी वाराणसी पहुंचे और एक-एक कार्यक्रम स्थल पर जाकर खुद व्यवस्थाओं को जाना और देखा। सीएम योगी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर भी पहुंचे और दर्शन पूजन किया। हालांकि पीएम मोदी के प्रोटोकाल में विश्वनाथ मंदिर जाने का कार्यक्रम फिलहाल नहीं है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का हेलिकाप्टर मंगलवार की दोपहर 12.45 बजे बीएचयू के आईटी ग्राउंड पर उतरा। यही पर पीएम मोदी की जनसभा होनी है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और पार्टी पदाधिकारी भी मौके पर स्‍वागत करने पहुंचे। आईटी ग्राउंड से निकलकर मुख्‍यमंत्री का काफिला एमसीएच विंग पहुंचा। आईटी ग्राउंड पर पीएम का संबोधन और प्रमुख उद्घाटन और शिलान्‍यास का आयोजन होना है। लिहाजा सीएम ने यहां पर कार्यक्रम स्‍थल का जायजा लिया। इसके बाद रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर पर तैयारी को देखने के लिए रवाना हो गए।

मुख्‍यमंत्री का काफिला सबसे पहले एमसीएच विंग पहुंचा जहां पर पीएम शहर के कोरोना योद्धाओं से संवाद करेंगे। इसके बाद वह सिगरा की ओर रवाना हो गए और रुद्राक्ष अंतरराष्‍ट्रीय कन्‍वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश भी दिया। यहां से सीएम योगी पहले विश्वनाथ मंदिर और उसके बाद अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फाइनल कार्यक्रम मंगलवार को जारी हो गया। पीआईबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार पीएम मोदी सुबह 11 बजे बीएचयू आईआईटी के टेक्‍नो ग्राउंड में परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बीएचयू ग्राउंड पर ही पीएम का आधिकारिक तौर पर स्‍वागत किया जाएगा।

See also  रोटरी क्लब ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान

दोपहर 12.20 बजे रुद्राक्ष अंतरराष्‍ट्रीय कन्‍वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र सिगरा वाराणसी में जापान के सहयोग से बने सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, बीएचयू का निरीक्षण और अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ कोविड तैयारियों पर कोरोना योद्धाओं से बातचीत करेंगे।

इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास होगा
शहर में 736.38 करोड़ रुपये की 75 प्रमुख परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। 186 करोड़ की लागत से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, 62.89 करोड़ से राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर परिसर में 50 बेड महिला चिकित्सालय का अनावासीय भवन निर्माण, 29.63 करोड़ की लागत से बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफथेल्मोलॉजी का निर्माण, 62.04 करोड़ रुपए लागत से 33.91 किमी पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। 50.17 करोड़ की लागत से तीन लेन का वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आशापुर ओवरब्रिज पूरी तरह तैयार है। 20.25 करोड़ रुपये की लागत से राजघाट से अस्सी तक क्रूज के संचालन का कार्य एवं चार पार्कों का विकास एवं सुंदरीकरण व 84 घाटों पर सूचना पट्ट का कार्य पूरा कराया जा चुका है।

19.55 करोड़ की लागत से गोदौलिया चौक पर मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग का निर्माण, 14.21 करोड़ से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास, 11.95 करोड़ रुपए लागत से अस्सी घाट व राजघाट व अन्य घाटों पर दबाव कम किए जाने हेतु गंगा नदी के ड्रेजिंग एवं चैनेलाइजेशन का कार्य के अलावा सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू में 45.50 करोड़ की लागत से निर्मित 100 बेड का एमसीएच विंग आकार ले चुका है। 60.63 करोड़ की लागत से निर्मित 80 टीचर रेजिडेंशियल फ्लैट, बीएचयू में 17 करोड़ रुपये की लागत से आईयूसीटीई भवन के अंतर्गत पूर्ण हो चुके एपीजे अब्दुल कलाम मल्टीपरपज भवन के निर्माण आदि कार्य प्रमुख हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...