Home Breaking News सीओ सिटी ने चोरी की घटनाओं का किया निरीक्षण, जल्द खुलासे के दिये निर्देश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सीओ सिटी ने चोरी की घटनाओं का किया निरीक्षण, जल्द खुलासे के दिये निर्देश

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

औरंगाबाद: नगर में एक रात में 10 मकानों में चोरी की घटनाएं होने की सूचना मिलने पर शनिवार देर शाम सीओ सिटी दीक्षा सिंह ने घटना  स्थलों पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरो तक पहुँचने का दावा किया है। पुलिस ने चोरी की घटनाओं का जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।

नगर में रात्रि के समय पुलिस की गश्त न होने के कारण एक ही रात बच्चा चोर गैंग ने चोरी की 10 वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमे मोबाइल चोरी की अधिक वारदाते थी। जबकि तीन मकानों से लाखों की चोरियां हुई थी। रविवार को मामला मीडिया में प्रकाशित होते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। न्यूज पेपरों में पीड़ितों के नाम देखकर चैकी प्रभारी शीलेश गौतम पीड़ितों के यहां पहुँचे और उनके बयान दर्ज किये। उधर 10 मकानों में चोरी की घटना होने की सुचना पर शनिवार शाम करीब छह बजे सीओ सिटी दीक्षा सिंह पीड़ितों के यहां पहुची और घटना की जानकारी ली। इसी मामले में पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर चोरो को चिन्हित कर लिया है। पुलिस ने देर रात चोरो की तलाश में कई स्थानों पर दबिशें दी है। पुलिस  कई युवकों को हिरासत मे लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर औरंगाबाद सुभाष सिंह ने बताया कि पुलिस घटना के खुलासे के करीब है। जल्द ही घटना चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

See also  नोएडा प्राधिकरण ने 21 हजार 500 वर्गमीटर भूमि भूमाफिया के कब्जे से कराई मुक्त
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...