Home Breaking News सीनेटर शुमर भारत के पक्ष में खड़े हुए, बाइडन से कही यह बड़ी बात
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

सीनेटर शुमर भारत के पक्ष में खड़े हुए, बाइडन से कही यह बड़ी बात

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेटर चक शूमर ने राष्ट्रपति जो बाइडन से अनुरोध किया है कि विभिन्न देशों को दी जाने वाली आठ करोड़ डोज वैक्सीन में वे भारत का हिस्सा अलग करके रख दें। बाइडन को लिखे एक पत्र में शूमर ने कहा है कि इससे पहले जरूरत के समय भारत ने पीपीई किट भेजकर अमेरिका की मदद की थी।

अमेरिका विभिन्न देशों को आठ करोड़ डोज वैक्सीन देगा

हम हमारी बारी है कि हम बदले में भारत के लोगों की मदद करें। उन्होंने पत्र में राष्ट्रपति से कहा, 17 मई को आपके प्रशासन ने एलान किया था कि वह विभिन्न देशों को आठ करोड़ डोज वैक्सीन देगा। अमेरिका के पास अपने लोगों को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध है। ऐसे में हम एस्ट्राजेनेका और अन्य वैक्सीन दुनिया के अन्य देशों को भेज सकते हैं। इसे देखते हुए मेरा आपसे अनुरोध है कि भारत को अच्छी मात्रा में वैक्सीन का आवंटन करें, ताकि इस वैश्विक संकट का जल्द अंत हो सके। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आठ करोड़ डोज में से भारत के हिस्से की वैक्सीन अलग करके रख दें, जिसे अगले कुछ महीनों में उसे दिया जाना है।

अवैध ड्रग्स से निपटने पर चर्चायूएस

इंडिया काउंटर नार्कोटिक्स वर्किंग ग्रुप ने अवैध ड्रग्स पर दूसरी वर्चुअल बैठक की। इस दौरान अवैध ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया गया। एक संयुक्त बयान में कहा गया कि भारत और अमेरिका अवैध ड्रग्स के खतरे को कम करने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे। इस दिशा में द्विपक्षीय नीतिगत कार्ययोजना बनाने के लिए दोनों देश प्रतिबद्ध हैं।

See also  गौकशी की घटनाओं में लिप्त आठ अभियुक्तों के विरुद्ध हुई एनएसए की कार्रवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...