Home Breaking News सुंदर पिचाई का ऐलान, Corona से लड़ने के लिए भारत को 135 करोड़ देगा गूगल
Breaking Newsराष्ट्रीय

सुंदर पिचाई का ऐलान, Corona से लड़ने के लिए भारत को 135 करोड़ देगा गूगल

Share
Share

नई दिल्ली । गूगल ने सोमवार को वर्तमान में विनाशकारी कोविड लहर के बीच भारत को ऑक्सीजन और परीक्षण उपकरणों सहित तत्काल चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त करने में मदद के लिए 135 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इस डोनेशन में गूगल डॉट आर्ग की ओर से दी गई दो अनुदान भी शामिल है, जिसकी कुल राशि 20 करोड़ रुपये है।

कंट्री हेड और वीपी संजय गुप्ता ने कहा, “पहला प्रयास यह है कि गिवइंडिया महामारी से बुरी तरह प्रभावित परिवार को कैश मदद मुहैया कराएगा। दूसरा यूनिसेफ को दिया जाएगा, जिससे भारत में तत्काल मेडिकल आपूर्ति होगी, जिसकी भारत में सबसे ज्यादा जरूरत है।”

इस अभियान गूगल के मौजूदा कर्मचारियों के डोनेशन भी शामिल हैं। अब तक 900 कर्मचारियों ने 3.7 करेाड़ रुपये की मदद की है।

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, “भारत में बिगड़ते कोविड संकट को देखकर दुखी हूं। गूगल और गूगलर्स 135 करोड़ रुपये गिवइंडिया और यूनिसेफ को मेडिकल सप्लाइ के लिए दे रहे हैं।”

भारत अब तक महामारी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है।

गुप्ता ने कहा, “हम स्वास्थ्य सूचना अभियान को भी अतिरिक्त 112 करोड़ रुपये की सहायता दे रहे हैं। इसे भाषा कवरेज विकल्पों के लिए मुहैयार कराया जाएगा।”

See also  मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपित पुलिसकर्मियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...