Home Breaking News सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला पर फिर चला कार्रवाई का हंटर, जब्त हुई 15 करोड़ की संपति
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला पर फिर चला कार्रवाई का हंटर, जब्त हुई 15 करोड़ की संपति

Share
Share

मेरठ। गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीटर हाजी गल्ला पर कार्रवाई जारी रखते हुए सदर क्षेत्र स्थित पुरानी गाड़‍ियों से भरे उसके गोदाम को पुलिस ने सील कर दिया। इस संपत्ति की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई है। अब तक उसकी 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। मेरठ, आसपास के जिलों सहित अन्य प्रदेशों में भी उसकी संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है।

पिछले दिनों रक्षा संपदा विभाग के अधिकारी ने कैंट क्षेत्र में बंगला नंबर 235 पर बने गोदाम पर गल्ला के कब्जे की शिकायत सदर थाने में की थी। पुलिस ने गल्ला और उसके बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

शुक्रवार को एएसपी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में सदर बाजार, लालकुर्ती, महिला थाना की फोर्स और त्वरित रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के साथ कैंट में बंगला नंबर 235 सेंट्रल रोड पर एमपीजीएस स्कूल के पास स्थित गोदाम पर पहुंची।

हथौड़े से गोदाम का ताला नहीं टूटा तो कटर से काटा गया। इसके बाद नए ताले लगाकर सील लगा दी गई। इस दौरान ढोल बजाकर मुनादी कराई गई।

गोदाम में पुरानी गाड़‍ियों का पहाड़ सा खड़ा था। बड़े गेटों के चलते अंदर का नजारा दिखाई नहीं देता था। पीछे का दरवाजा भी नहीं खुला था।

एएसपी ने बताया कि संपत्ति की कीमत करीब 25 करोड़ है। पूर्व में भी उसकी करीब 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त हो चुकी है। अन्य संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

See also  क्या पाकिस्तान छोड़ भाग जाएंगे इमरान खान? खुद देनी पड़ी ये दलील
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...