Home Breaking News सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने प्रधानमंत्री मोदी
Breaking Newsराष्ट्रीय

सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने प्रधानमंत्री मोदी

Share
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री सोमनाथ ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया है। केशुभाई पटेल के निधन के बाद खाली हुए अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से उनका चयन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के मार्फत हिस्सा लिया। सभी ट्रस्टियों ने ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का नया चेयरमैन चुना।

प्रधानमंत्री मोदी ने जिम्मेदारी संभालते हुए सोमनाथ ट्रस्ट टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के आधारभूत संसाधनों सहित श्रद्धालुओं की सुविधाओं का तेजी से विकास होगा। मीटिंग के दौरान ट्रस्ट की गतिविधियों की समीक्षा हुई।

इस ट्रस्ट के पूर्व में कई प्रमुख हस्तियां चेयरमैन रह चुकी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी भी ट्रस्ट के चेयरमैन रह चुके हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूं। सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा व भव्यता को और बढ़ाएगा।”

See also  कर्नाटक के बागलकोट जिले में दो समुदायों में हुई झड़प, 4 लोग घायल; लोगों के इकट्ठा होने पर लगी पाबंदी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...