शिवानी करीबन 4 साल से काम करती थी
ग्रेटर नोएडा काशना थाना क्षेत्र में awho सोसायटी मे एक करीब 19 बर्षीय मेड का शव मिलने से सैकडो हाउस मेड सोसायटी मे कर रहे हंगामा फ्लैट मे रह रहे रेजीडेन्स पर परिवार वालो ने लगाया हत्या का आरोप भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात। शिवानी करीबन 4 साल से काम करती थी
ग्रेटर नोएडा के लडपुरा की रहने के बाली शिबानी AWHO सोसायटी मे HOUSE No. 1H 604 मुकुल गुप्ता के यहा पर काम करती थी म्रतका की पिता रमेश ने बताया है कि दो दिन से शिबानी को घर नही आने दिया बताया जा रहा है मुकुल गुप्ता के यहा पर कुछ पार्टी रखी गई थी इसके बजह से दो दिन के लिए घर नही जाने दिया। इसलिए शिबानी वही रहा गयी थी शिवानी के पिता का कहना है की उसको फ़ोन कर के बताया गया की उसकी बेटी ने फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो गयी है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिवानी के पिता ने बताया शिवानी AWHO सोसाइटी के जिस फ्लैट पर काम कर रही थी उसके मालिक ने ही उसकी लडकी का गला घोटकर हत्या कि है।और ऐसी बीच सोसाइटी की मेड और पुलिस के बीच झड़प हो गयी पुलिस ने समझा बुझा कर सब लोगो को शांत किया और अस्वासन दिया की हम इस घटना का खुलासा जल्दी कर देंगे और पुलिस अब इस पुरे मामले की जाँच कर दी है।