बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की स्याना तहसील के गांव चंदियाना में तकरीबन पिछले 52 सालों से मानवता की मिसाल पेश कर रहा है एक मुस्लिम परिवार। गंगा जमुनी संस्कृति को बखूबी निभा रहा है और तो और मुस्लिम परिवार ने गौशाला का नाम भी भगवान कृष्ण के नाम पर मधुसूदन गौशाला रखा हुआ है। गौशाला में तकरीबन 65 गायें हैं जिनकी देखभाल खुद गौशाला स्वामी बब्बन मियां करते हैं, बब्बन मियां का दावा है कि वह पीढ़ी दर पीढ़ी गौशाला संचालन और गायों का संरक्षण करते रहेंगे, उनका कहना है कि गाय बहुत सीधा और बेजुबान पशु है, हमें गायों से प्यार करना चाहिए।
जुबैद उर रहमान उर्फ बब्बन मियां खानदानी रईस होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं, बब्बन मियां की नोएडा और दिल्ली में एल्युमीनियम बर्तन की फैक्टरी हैं, और चंदियाना गांव में 40 एकड़ जमीन के मालिक भी हैं, बब्बन मियां ने तकरीबन 20 बीघा जमीन में गौशाला बनाई हुई है जिसमें तकरीबन 65 गाय और 12 बछड़े हैं, उनका कहना है कि उनकी मां से उनको गाय और गौशाला दोनों से प्यार करने की प्रेरणा मिली ।बब्बन मियां की मां ने 52 साल पहले 5 गाए खरीदते हुए मधुसूदन गौशाला का निर्माण किया था तब से लेकर आज तक अपनी मां की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। बब्बन मियां की गौशाला में नेता व अभिनेता दोनों ही पहुंचते रहते हैं, गौशाला पर मनोज तिवारी, राज बब्बर, हप्पु सिंह व रजामुराद व अन्य राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां पहुंची रहती हैं और सभी उनके काम की खूब सरहाना भी करते हैं।
बब्बन मियां ने चंदियाना गांव में स्थित अपनी गौशाला में काफी स्टाफ भी रखा हुआ है जो कि आस-पास के गांव जाकर बेसहारा व बीमार गायों की तलाश करते है और उनको गौशाला तक लाते हैं । गायों के उपचार के बाद उनको बेहतर जीवन बब्बन मियां की गौशाला में दिया जाता है, गायों से निकलने वाले दूध को गौशाला के कर्मचारी गरीब परिवारों में बाट देते हैं साथ ही किसी गरीब परिवार में कोई शादी होती है या कोई त्योहार हो गौशाला से फ्री दूध गांव के घर घर में भेजा जाता है, बब्बन मियां का कहना है कि जब हिंदू भाई गौशाला बना सकते हैं तो मुस्लिम भाई क्यों नहीं ,सभी को गंगा जमुनी तहजीब को याद रखते हुए पशु पालन करना चाहिए, गायों से प्यार करना चाहिए और उसका दूध भी पीना चाहिए ।गाय के दूध में बहुत सारे विटामिन और पोषक तत्व होते हैं जो कि शरीर को हमेशा स्वस्थ रखते हैं, साथी ही बब्बन मिया ने लोगो से ये अपील भी कि के गायों के साथ कृपया कभी दुर्व्यवहार ना करें अगर गाय दूध नहीं दे पा रही है तो उसका उपचार कराएं कृपया करके उसे किसी को बिना जान पहचन के बेचे ना क्योंकि किसी का कोई भरोसा नहीं है कि जिसे आप बेच रहे हैं वो इस बेजुबान सीधे पशु को पालेगा या उसे काटेगा।