Home प्राधिकरण स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी द्वारा दादरी एवं गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर डस्टबिन की व्यवस्था|
प्राधिकरण

स्वच्छता पखवाडे़ के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी द्वारा दादरी एवं गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर डस्टबिन की व्यवस्था|

Share
Share

दादरी :एनटीपीसी दादरी में चल रहें स्वच्छता पखवाड़े (16-31 मई, 2018) के अंतर्गत सीएसआर के माध्यम से समीपवर्ती क्षेत्रों में भी स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित किये गये। स्वच्छता का प्रचार करने के उद्देश्य से इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी के सीएसआर विभाग द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर लगवाने हेतु डस्टबिन प्रदान किये गये जिससे आम जन को विभिन्न श्रेणी के कूड़े-कचरे (सूखा कचरा, गीला कचरा एवं धातु कचरा) का उचित निस्तारण करने में आसानी हो और रेलवे स्टेशन साफ रह सकें। एनटीपीसी दादरी की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री कन्हैया लाल ने डस्टबिन के 18 सेट (54 डस्टबिन) गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री लियाकत अली खान को 28 मई, 2018 को सौंपे। इस अवसर पर गाजियाबाद रेलव स्टेशन के चीफ हैल्थ इंस्पेक्टर श्री जितेन्द्र दुबे, एनटीपीसी दादरी के प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री पंकज सक्सेना, उप अधिकारी (सीएसआर) श्री बीरेन्द्र नागर भी उपस्थित थे।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दादरी रेलवे स्टेशन में साफ सफाई रखने और कूडा एकत्र करने के लिए प्लेटफार्म पर लगवाने हेतु डस्टबिन के 6 सेट (18 डस्टबिन) एनटीपीसी दादरी के कारपोरेट सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा प्रदान किये गये जिससे कूड़े का निपटान ठीक प्रकार से हो सकें और प्लेटफार्म साफ रहे। यह डस्टबिन एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री कन्हैया लाल द्वारा दादरी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री एम एस मीणा को 28 मई, 2018 को सौंपे गये। इस अवसर पर प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री पंकज सक्सेना तथा उप अधिकारी श्री बीरेन्द्र नागर भी उपस्थित रहे।Domains Data 2014

See also  भाकियू लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं का गलगोटिया यूनिवर्सिटी पर अनिश्चित कालीन धरना जारी किया |
Share
Related Articles