Home Breaking News स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश।

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर स्वतंत्रता दिवस को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जिला पंचायत के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यालयों में साफ-सफाई कराते हुए झंडा साफ-सुथरा, सीधा एवं मजबूत रस्सी से फहराया जाये। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाये तथा विशेष सफाई अभियान चलाकर प्रतिमाओं के आस-पास सफाई करायी जाये। दीवारों पर आवश्यकतानुसार वॉल पेंटिंग का कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यालयों एवं महापुरूषों की प्रतिमाओं के पार्को मे पौधारोपण भी किया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किसी भी प्रकार से भीड़-भाड वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाये। स्वतंत्रता दिवस के किसी भी कार्यक्रम में बुजुर्ग व्यक्तियों एवं बच्चों को सम्मिलित नहीं किया जाये। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से फोन पर वार्ता करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए उनके घरों पर ही उन्हें शाॅल, मिठाई आदि भेंट करते हुए सम्मानित किया जाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल, कुष्ठ आश्रम में फल वितरण के लिए प्रतिदिन सामान देने वाले व्यक्ति के माध्यम से उपलब्ध करायें जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन, मुशायरा आदि कार्यक्रम आॅनलाइन किये जा सकते हैं। साथ ही आॅनलाइन निबंध प्रतियोगिता करायी जा सकती है। बैठक में सीएमओ डाॅ0 भवतोष शंखधर, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंघल, अपर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  स्वास्थ्य विभाग सीएचसी बिसरख एवं नेफोमा के सहयोग से दुर्गा एनक्लेव में कोविड टेस्टिंग कैम्प का आयोजन किया गया ।
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...