Home Breaking News स्वर्गीय जतन प्रधान की जयंती पर सामाजिक एकता दौड़ का आयोजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशखेलराज्‍य

स्वर्गीय जतन प्रधान की जयंती पर सामाजिक एकता दौड़ का आयोजन

Share
Share

सुशील त्यागी

जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने बताया कि आज सामाजिक एकता के सूत्र धार किसान मजदूर किसानों की बुलंद आवाज समाजवादी पार्टी के जेवर क्षेत्र से मजबूत स्तंभ रहे स्वर्गीय जतन प्रधान घरबरा जी की जयंती के अवसर पर सामाजिक एकता दौड़ का आयोजन किया गया दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले युवाओं को जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे गन्ना संस्थान के चेयरमैन नवाब सिंह नागर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूवीर सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी नेताजी मुलायम सिंह यादव के चीफ सिक्योरिटी आफिसर भारत सिह पूव मंत्री हरिश्चंद्र भाटी सपा के युवा नेता आशीष भाटी नोएडा अथॉरिटी के जीएम पीके कौशिक यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया यमुना प्राधिकरण के जीएम केके सिंह सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूवीर सिंह ने कहा की जतन भाटी जी सरल स्वभाव के धनी थे मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा जतन युवाओं की प्रेरणा थे सभी सर्व समाज में उनकी स्वीकार्यता थी सपा के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान ने कहा की जतन प्रधान ने हमेशा दबे कुचले किसान की आवाज को मजबूती से उठाया और हमेशा अपने स्वभाव और शालीनता के लिए वह जाने जाते थे सपा के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा जतन प्रधान ने समाज को सामाजिक एकता के सूत्र में बांधा और सर्व समाज में जाकर लोगों की लड़ाई लड़ी ऐसे क्रांतिकारी युवा नेता को समाज कभी भुला नहीं पायेगा इस मौके पर स्वर्गीय जतन प्रधान के छोटे भाई डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कहां कि मैं भाई जतन प्रधान की विचारधारा को आगे बढ़ाने की हमेशा कोशिश करूंगा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करूंगा इस मौके पर सुखबीर प्रधान सोरन प्रधान लखन भाटी धनीराम मास्टर जी वेद प्रधान नरपत नागर राजेंद्र नागर सुल्तान नागर रविंद्र प्रधान बालकिशन नवादा आलोक नागर कृष्ण नागर एडवोकेट जितेंद्र प्रधान लोकेश भाटी बृजेश भाटी प्रदीप भाटी अनिल कसाना गौरव नागर नरेंद्र भाटी संदीप चंदेला रविंद्र चदीला हरेंद्र नागर अक्षय भाटी शैलेंद्र भाटी विपिन नागर महेश भाटी आदि लोग मौजूद रहे

See also  घर में निकला खतरनाक दिखाई देने वाला अजगर, डरते-डरते लोगों ने ऐसे पकड़ा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...