Home Breaking News स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी 4 माह पूर्व मृत युवती को कोरोना वैक्सीन, जानिए पूरा मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी 4 माह पूर्व मृत युवती को कोरोना वैक्सीन, जानिए पूरा मामला

Share
Share

मेरठ। स्वास्थ्य विभाग मृत हो चुके लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगा रहा है। यह कारनामा मेरठ के सरधना सीएचसी में किया गया। सरधना सीएचसी में चार माह पूर्व मृत युवती को वैक्सीन लगाने का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। मृतका के भाई के मोबाइल पर मैसेज पहुंचा तो सरधना सीएचसी के कारनामे का खुलासा हुआ। अधिकारियों में इस मामले को लेकर खलबली मची है। वह जानकारी करने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

सरधना के मोहल्ला सराय अफगनान निवासी फरहा पुत्री अख्तर का चार माह पूर्व बीमारी के चलते निधन हो चुका है। नगर पालिका से उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है। इसी आठ सितंबर को सरधना सीएचसी में फरहा को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई। इसके लिए बाकायदा उसकी पंजीकरण पर्ची काटी गई। आधार कार्ड नम्बर भी लिखा गया। वैक्सीन लगने के बाद उसका प्रथम डोज लगने का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। इसके बाद फरहा के भाई वसीम के मोबाइल नम्बर पर वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक होने का मैसेज पहुंचा। मैसेज में बहन का नाम देखकर वह हैरान हुआ। इसके बाद सीएचसी पहुंचकर छानबीन की तो पता चला कि उसकी बहन को वैक्सीन लगाना बताया गया है। सीएचसी कर्मचारियों से इसकी जानकारी चाही तो उन्होंने समय न होने की बात कहकर उसे चलता कर दिया। उधर, स्वास्थय विभाग के अधिकारी भी इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

सीएचसी प्रभारी सरधना डॉ. अमित कुमार त्यागी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, यदि इस तरह का कोई मामला हुआ है तो उसकी जांच कराई जाएगी

See also  हनुमान मंदिर में राम दरबार की मूर्तियां क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है। इस मामले की जांच के लिए दो सदस्य विभागीय अधिकारियों की टीम बनाई दी गई है। किस स्टाफ ने ऐसा किया कि बिना जांच पड़ताल किए किसी मृत को कैसे वैक्सीन लग सकती है। अगर यह चूक हुई भी तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके पीछे क्या मंशा है इसका पता कर स्टाफ, प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...