Home Breaking News स्‍कूल जा रहे दो बच्‍चों का पिता के साथ दिनदहाड़े हुआ अपहरण, मां ने पहले पति पर लगाया आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

स्‍कूल जा रहे दो बच्‍चों का पिता के साथ दिनदहाड़े हुआ अपहरण, मां ने पहले पति पर लगाया आरोप

Share
Share

महराजगंज। महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के मदर मरियम स्कूल पर बच्चों को पढ़ने के लिए कार से छोड़ने जा रहे दूसरे पति व दो बच्चों का कुछ लोगों ने असलहे के बल पर बुधावार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब अपहरण कर लिया। दो गाड़ियों से आए 12 की संख्या में बदमाश तीनों को लेकर नौगढ़ की तरफ लेकर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बच्चों की मां तरन्नुम अहमद ने गोरखपुर निवासी तलाकशुदा पति सउद अहमद पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस से गुहार लगाई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी सिद्धार्थनगर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।

यह है मामला

पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़िता तरन्नुम अहमद ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसका पहले पति से तलाक हो चुका है। अब वह अपने मायके काेल्हुई में गोरखपुर निवासी दूसरे पति समद फराज के साथ रहती है। बुधवार को उसके दूसरे पति समद बच्चों मु. अहमद व बेटी श्रीद्धा फातिमा को स्कूल छोड़ने कार से जा रहे थे । अभी वह घर से चंदनपुर स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि पहला पति अपने समर्थकों के साथ गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया, और असलहे के बल पर दोनों बच्चों व दूसरे पति समद को अपने साथ लाए दो गाड़ियों में लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई ।

गोरखपुर आरोपित के घर भेजी गई पुलिस

अपहरण की घटना होने के बाद महराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पुलिस की एक टीम को आरोपित के गोरखपुर स्थित मकान पर भी भेजा गया है । उसके व उसके साथियों की तलाश के लिए सर्विलांस और साइबर सेल की टीम को भी जांच एम लगाया गया है । आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला है। आरोपितों की लोकेशन नौगढ़ के तरफ मिली है। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए सिद्धार्थनगर पुलिस से भी संपर्क साधा गया है।

See also  भंडाफोड़ हुआ विदेशी नागरिकों से 100 करोड़ रुपये ठगने वाले कॉल सेंटर का , 54 लोग गिरफ्तार

बड़े होने तक दोनों बच्चों को मां के पास रखने पर बनी थी सहमत‍ि

तरन्नुम अहमद के मुताबिक पहले पति सउद अहमद के बीच पांच साल पूर्व हुए तलाक के दौरान बड़े बुजुर्गों की मौजूदगी में यह समझौता हुआ था कि दोनों बच्चे बालिग होने तक मां के पास रहेंगे। उसके बाद यह बच्चों के ऊपर निर्भर करेगा कि वह कहां रहना चाहते हैं। इस बात पर दोनों पक्ष सहमत भी हो गए थे। लेकिन समझौते को न मानते हुए उसने बेटे-बेटी सहित दूसरे पति का भी अपहरण कर लिया

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...