Home Breaking News ‘हम’ विधायक दल के नेता चुने गए जीतन राम मांझी , कहा- मंत्री पद स्वीकार नहीं करेंगे
Breaking Newsबिहारराज्‍य

‘हम’ विधायक दल के नेता चुने गए जीतन राम मांझी , कहा- मंत्री पद स्वीकार नहीं करेंगे

Share
Share

पटना । हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्युलर के प्रमुख जीतन राम मांझी को अपने चार सदस्यीय विधायक दल के नेता चुने गए। मांझी के यहां स्थित आवास पहुंचे ‘हम’ के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री को पार्टी विधायक दल का नेता चुना। बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर ‘हम’ के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा मांझी को सम्मानित किया गया। मांझी निवर्तमान विधानसभा में ‘हम’ के अकेले विधायक हैं। बाद में पत्रकारों से बातचीत में मांझी ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य की प्रगति के लिए राजग में शामिल होने की सलाह दी।

मांझी ने कहा, व्यक्तिगत तौर पर जहां तक मेरा मानना है तो हम कहेंगे कि कांग्रेस के विधायक विचार करें और नीतीश जी का साथ दें। वर्ष 1980 में मांझी ने कांग्रेस से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। बाद में वह राजद और फिर जदयू में चले गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू की बुरी तरह हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मांझी को इस पद पर आसीन किया था। बाद में, नीतीश कुमार के इस पद पर वापसी का मार्ग प्रशस्त करने के लिए जदयू से निष्कासित किए जाने पर मांझी ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर नामक एक नई पार्टी बना ली थी और बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले विपक्षी महागठबंधन में शामिल थे।

मांझी महागठबंधन में समन्वय समिति बनाए जाने की अपनी मांग नहीं पूरी होने पर चुनाव से पहले इस गठबंधन से नाता तोड़कर राजग में शामिल हो गए थे। राजग में सीट बंटवारे के तहत जदयू ने अपने हिस्से की 122 सीटों से ‘हम’ को सात सीट दी थीं जिनमें से उनकी पार्टी चार सीटों पर विजयी रही। मांझी ने कहा कि एक बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद वह अब नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे।

See also  प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी ने चाकू से किया हमला, अंबेडकरनगर में डबल मर्डर से सनसनी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...