Home Breaking News हर स्टॉपेज का किराया एक से दो रुपये तक बढ़ाया, पटना में ऑटो चालकों के यूनियनों की मनमानी
Breaking Newsबिहार

हर स्टॉपेज का किराया एक से दो रुपये तक बढ़ाया, पटना में ऑटो चालकों के यूनियनों की मनमानी

Share
Share

पटना। बिहार की राजधानी पटना में ऑटो यूनियनों ने मनमानी तरीके से शहर के हर रूट पर प्रत्येक स्टॉपेज का किराया एक से दो रुपये बढ़ा दिया है। बुधवार से बढ़े किराये के अनुसार यात्रियों से वसूली करेंगे। जबकि बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड सहित कई रूट पर दो से पांच रुपये तक किराये में एक सप्ताह पहले वृद्धि कर वसूली आरंभ कर दी गई है।

मंगलवार को कारगिल चौक पर किया था प्रदर्शन

ऑटो चालकों ने मंगलवार को कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव व ऑटो चालक नेता राजकुमार झा ने घोषणा की है कि बेली रोड को छोड़कर हर रूट पर कम से कम एक रुपया और अधिकतम दो रुपये किराया बढ़ाया गया है। बुधवार से बढ़ा किराया यात्रियों से लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेंपो) चालक संघ के नवीन मिश्रा ने भी विभिन्न रूटों पर बुधवार को ऑटो किराये में वृद्धि की घोषणा की है।

राज्‍य सरकार से की किराया घोषित करने की मांग

राज्य सरकार से मांग की गई है कि अविलंब ऑटो और बस का किराया घोषित करें। राजकुमार झा ने कहा कि ऑटो चालक किराये में वृद्धि को मजबूर हैं। सीटू नेता गणेश शंकर सिंह और अरुण मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीति के कारण परिवहन व्यवसाय चौपट हो गया है। पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि से ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ गया है। सरकार ऑटो और बस का किराया तक नहीं बढ़ा रही है। प्रदर्शन में बिजली प्रसाद, चुन्नू सिंह, देवेंद्र तिवारी, विजय नाथ राय, विजय कुमार आदि ने भाग लिया।

  • आज से बढ़ा किराया यात्रियों से वसूला जाएगा
  • ऑटो यूनियन नेताओं पर कारगिल चौक पर किया प्रदर्शन
  • पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग
  • ऑटो-बस किराये सरकारी स्तर पर वृद्धि करे सरकार
See also  जिम्स एवं ग्रेनो प्राधिकरण दफ्तर के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग को सौंपा ज्ञापन।

एक गुट की बेली रोड रूट पर किराया नहीं बढ़ाने की घोषणा

गांधी मैदान से आयकर गोलंबर के बीच किराये में दो रुपये वृद्धि हुई है। बेली रोड में आयकर गोलंबर से आगे किसी भी स्टॉपेज पर किराये में वृद्धि नहीं करने की घोषणा की गई। जबकि दूसरा गुट स्टेशन से बेलीरोड के किराये में वृद्धि का घोषणा कर चुका है। इस मुद्दे पर ऑटो यूनियन ही आमने-सामने हैं।

बोरिंग रोड रूट में पांच रुपये तक बढ़ा किराया मांग रहे

जीपीओ और पटना जंक्शन से बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड होते राजापुर पुल रूट, दीघा-आशियाना रूट, बेली रोड रूट में एक से पांच रुपये तक किराये में वृद्धि कर एक सप्ताह से वसूली की जा रही है। जबकि अशोक सिनेमा हॉल से मीठापुर बस स्टैड, न्यू बाईपास तक भी किराया पांच रुपये बढ़ाकर वसूला जा रहा है। कई स्थानों पर इस कारण यात्रियों से नोकझोंक हो रही है।

प्राधिकार की बैठक में वाहनों का तय होगा किराया : परिवहन सचिव

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि किराये में वृद्धि की प्रक्रिया चल रही है। प्राधिकार की बैठक शीघ्र होगी। उसमें नई दर तय होगी। कोई संगठन अपने मन से किराया नहीं बढ़ा सकता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...