Home Breaking News हांगकांग में एप्पल डेली अखबार के अंतिम संस्करण की प्रतियां हाथोंहाथ बिकीं
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

हांगकांग में एप्पल डेली अखबार के अंतिम संस्करण की प्रतियां हाथोंहाथ बिकीं

Share
Share

हांगकांग।  हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक अखबार एपल डेली के अंतिम संस्करण को लेने के लिए देशभर में लंबी लाइन लगीं और कुछ ही देर में दस लाख से ज्यादा प्रतियां बिक गईं। एपल डेली के ग्राफिक डिजायनर डिक्शन एन जी ने इस मौके पर भावुक होकर कहा, ‘यह हमारा अंतिम दिन और अंतिम संस्करण है। यह वास्तविकता का आइना है कि हांगकांग से प्रेस की स्वतंत्रता अब समाप्त हो रही है।’

एपल डेली के कर्मचारी जब अंतिम संस्करण तैयार कर रहे थे, तब भारी बारिश के बीच सैकड़ों लोग अखबार की इमारत में पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाने वाले नारे लगा रहे थे। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने ट्विटर पर कहा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का इस्तेमाल स्वतंत्रता को कम करने और असहमति पर दंडित करने के लिए किया जा रहा है।

जर्मनी की विदेश विभाग की प्रवक्ता मारिया अदेबहर ने कहा यह एक संकेत है कि हांगकांग में अभिव्यक्ति और प्रेस की स्वतंत्रता को समाप्त किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 26 साल पुराने एपल डेली अखबार के संस्थापक जिमी लाइ को हांगकांग प्रशासन ने पहले ही जेल में डाल दिया है, उन्हें बीस महीना कैद की सजा दी है। हाल ही में चीफ एडीटर और सीईओ सहित पांच संपादकों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेस में छापामारी कर दस्तावेज और संपत्ति जब्त कर ली। यह समाचार पत्र हांगकांग में चीनी कानूनों का विरोध करते हुए स्वतंत्रता की लड़ाई की मजबूत आवाज बना हुआ था।

लोकतंत्र समर्थक अखबार एपल डेली पांच संपादकों और एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स की गिरफ्तारियां राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशियों से मिलीभगत के संदेह पर की गई थीं। अखबार पर काफी समय से चीन और चीन समर्थित हांगकांग की सरकार की नजरें थीं। इस बीच चीन और हांगकांग की सरकार ने मीडिया को आगाह किया है कि वो कानून के दायरे में ही रहें।

See also  राजदूत को ऑस्ट्रेलिया भेजने को राजी हुआ फ्रांस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...