Home Breaking News हाथों पर काबू रखो, जीत का स्वाद चखो… सचिन ने टीम इंडिया को दी अनमोल सलाह
Breaking Newsखेल

हाथों पर काबू रखो, जीत का स्वाद चखो… सचिन ने टीम इंडिया को दी अनमोल सलाह

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका की कंडीशन में भारतीय बल्लेबाजों को सफल होने का मंत्र दिया है। तेंदुलकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की स्थिति में भारतीय बल्लेबाजों के लिए फ्रंट फुट डिफेंस सबसे महत्वपूर्ण कारक होगा और इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे में केएल राहुल और रोहित शर्मा के प्रदर्शन के लिए उन्होंने दोनों बल्लेबाजों की प्रशंसा भी की। सचिन ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि साउथ अफ्रीका में फ्रंट फुट डिफेंस सबसे अहम है और ये इस दौरे पर भी महत्वपूर्ण कारक होने वाला है। पहले 25 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों को इस फार्मूला पर चलने की जरूरत है।

सचिन तेंदुलकर ने बेरिया मजूमदार से बात करते हुए कहा कि हमने इंग्लैंड दौरे पर देखा कि केएल राहुल और रोहित शर्मा का फ्रंट फुट डिफेंस सालिड था और इसकी वजह से ही वो रन बनाने में सफल रहे थे। इंग्लैंड दौरे के दौरान रोहित और राहुल के प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए सचिन ने अपने हाथों को अपने शरीर के करीब रखने के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि उनके हाथ शरीर से दूर नहीं जा रहे थे। जब आपके हाथ आपके शरीर से दूर जाने लगते हैं, तब आप धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित रूप से नियंत्रण खोना शुरू करते हैं और उन दोनों बल्लेबाजों की खासियत ये थी कि उनके हाथ दूर नहीं जा रहे थे।

48 साल के सचिन ने कहा कि वो कई बार बीट हुए और हर बल्लेबाज के साथ ऐसा होता है। गेंदबाज मैदान पर विकेट लेने के लिए उतरता है और ऐसा होना वाजिब भी है, लेकिन जब आपका हाथ आपके शरीर से दूर जाने लगता है तो एज लगने की संभावना होती है और बल्लेबाज आउट हो जाता है। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को ऐसा नहीं करने की सलाह दी। आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी जबकि दूसरा व तीसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी और 11 जनवरी से खेला जाएगा।

See also  बुलन्दशहर में हेड कांस्टेबल ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...