अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों ने किए रंगा रंग कार्यक्रम, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने किया ध्वजारोहण ।
आज 69 वा गणतंत्र दिवस अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के निवासियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया, झंडा रोहण फ्लेट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने किया, सभी निवासियों ने खड़े होकर रास्ट्र गान गाया, साथ मे सभी सोसाइटी की सीनियर सिटीजन रहे उसके बाद रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन टीम के सभी सदस्यों ने सभी सोसाइटी के सीनियर सिटीजन को गिफ्ट और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया
सोसाइटी के बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम कर सोसाइटी निवासियों का दिल जीत लिया, रास्ट्र प्रेम के गीत गाए गए, बच्चों की हौसला बढ़ाने के लिए गिफ्ट भी दिए गए, प्रोग्राम के अंत में रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन टीम द्वारा सबको प्रसाद वितरण भी किया गया,
सोसाइटी निवासियों ने नेफोमा अध्यक्ष से कहा कि सोसाइटी के बाहर मेन रोड से आने का रास्ता खराब है और पुलिस की गश्त बिल्कुल नही होती जिसकी वजह से सोसाइटी में बच्चे और महिलाएं डर डर के आना जाना पड़ता है, शाम को पूरा सेक्टर 78 बिल्कुल सुनसान हो जाता है नेफोमा अध्यक्ष ने कहा एसएसपी से मिलकर सेक्टर 78 अंतरिक्ष गोल्फ व्यु 2 सोसायटी के पास पुलिस पोस्ट बनबाने की कोशिश जल्द करेंगे क्योंकि सोसायटी सेक्टर के आखिरी छोर पर है आगे खेती होती है मेंन रोड हनुमान मंदिर के सामने एक रास्ता आ रहा है जो बीच मे प्राधिकरण ने बनाया नही है जिसकी वजह से सेक्टर वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है प्राधिकरण में मीटिंग कर निवासियों की समस्याओं का समाधान निकलवाना हमारी प्राथमिकता होगी
प्रवेश बंसल सचिन शर्मा सुरजीत सा रामजी गुप्ता नितिन जी विवेक मिश्रा अखिल, दिनेश ठाकुर, आसिम खान आदि अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 रेजिडेंट ने सभी का धन्यवाद दिया ।