Home Breaking News अखिलेश यादव की समाजवादी स्मार्टफोन योजना पर भी गिर सकती है योगी सरकार की गाज
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीति

अखिलेश यादव की समाजवादी स्मार्टफोन योजना पर भी गिर सकती है योगी सरकार की गाज

Share
Share

योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तभी से उन्होंने ऐसे फैसले किए हैं जिसके चलते वो चर्चा में रहे हैं। इस दौरान एक तरफ उन्होंने जहां कई नई योजनाएं लागू की तो पिछली सरकार की कई योजनाओं को बंद भी कर दिया। अब ऐसी खबरें आ रही हैं जिसके अनुसार योगी सरकार अखिलेश यादव की समाजवादी स्मार्टफोन योजना को भी बंद कर सकती है।

List Of Newly Registered Companies
इसके साथ ही जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के साथ लोहिया आसरा और आवास योजना को भी बंद किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। 1.4 करोड़ लोगों ने इस स्कीम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें सबसे ज्यादा युवा हैं। इस योजना के तहत हर किसी को मुफ्त में फोन मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव सरण ने बताया है कि ये स्कीम खत्म की जा रही है और पंजीकरण बंद हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिया गया है।

सूत्र बता रहे हैं कि सरकार नहीं चाहती है कि ये योजना आगे भी जारी रहे। हालांकि इसके पीछे कोई ठोस कारण देने से बच रही है। साल 2016 के अक्टूबर में अखिलेश सरकार ने इस योजना को ये कहते हुए हरी झंडी दी थी कि ये योजना डिजिटल इंडिया की ओर एक अच्छा कदम है।

See also  लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती से NCB दफ्तर में पूछताछ जारी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...