Home Breaking News अखिलेश यादव के परिवार के दो सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव, डेप्‍युटी सीएमओ ने की पुष्‍ट‍ि
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अखिलेश यादव के परिवार के दो सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव, डेप्‍युटी सीएमओ ने की पुष्‍ट‍ि

Share
Share

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। डिंपल यादव और उनकी बेटी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और घर से ही इलाज जारी है। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। यह भी कहा है कि ऐसे लोग आइसोलेसन में रहे। डिप्टी सीएमओ डॉ मिलिंद वर्धन ने भी डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है।

डॉ मिलिंद वर्धन ने बताया कि बुखार आने पर बेटी का कल टेस्ट हुआ था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिम्पल यादव का सैम्पल लिया गया आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्टाफ के सैंपल भी लिए जाएंगे। डिप्टी सीएमओ डॉ वर्धन ने कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक न किए जाने की अपील की है। यूपी में पिछले 5 दिनों के भीतर 128 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

नये मरीजों में आई कमी, दो संक्रमित: कोरोना के नित नए मामलों की संख्या में मंगलवार को कमी आई है। राजधानी में मंगलवार को दो मरीज मरीजों में कोरोनावायरस की जांच हुई है। इनमें से एक मरीज आलमबाग तो वहीं दूसरी हजरतगंज निवासी हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन ने बताया कि आलमबाग निवासी महिला को केजीएमयू में इलाज करवाना था। उससे पहले कोरोना की जांच करवाई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हजरतगंज निवासी महिला को सर्दी जुकाम की शिकायत थी। कोरोना जांच करवाने पर संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची बना कर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

See also  नोएडा शहर की आबोहवा में जहर घुलने का वक्त आ गया है, जानिए कैसे

वैक्सीनेशन सेंटर पर कुत्तों का आतंक, नियम ताक परः जाइंदिरा नगर के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) के वैक्सीनेशन सेंटर पर शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखीं। यहां पर आवारा कुत्तों का आतंक लोगों में भी साफ दिख रहा था। सीएचसी के पूरे कैंपस में लगभग एक दर्जन कुत्ते इधर उधर घूमते रहते हैं। इसके कारण अस्पताल में आने वाले लोगों में भी डर बना रहता है। इसके बारे में सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल का कहना है कि लोगों को बार बार टोका जाता है, लेकिन घर जाने की हड़बड़ी में लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं। सीएचसी में अब माइक से लोगों को कोविड नियमों के लिए टोका जाएगा। इसके अलावा कुत्तों की समस्या के लिए डाग स्क्वायड हो जानकारी दे दी जाएगी। समस्या का समाधान जल्द होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...