Home Breaking News अगर खाली पेट करेंगे ये काम, तो भुगतने पड़ेंगे खतरनाक परिणाम
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

अगर खाली पेट करेंगे ये काम, तो भुगतने पड़ेंगे खतरनाक परिणाम

Share
Share

खाली पेट

खाली पेट हमें कई तरह से प्रभावित कर सकता है। ये सेहत के लिए तो हानिकारक होता ही है, लेकिन इसके साथ ही ये आपके नेचर के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में आज कुछ चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको भूलकर भी खाली पेट नहीं करनी चाहिए।

एलकोहल

जब आप खाली पेट शराब पीते हैं तो यह सीधे ब्लड स्ट्रीम्स में जाता है और यही हमारे शरीर में बल्ड वेसल को चौड़ा करता है, जिसकी वजह से गर्मी लगने लगती है,  हालांकि इसकी वजह से परेशानी हो सकती है जैसे कि बीपी या फिर टेंप्ररी पल्स रेट में कमी।

खाली पेट च्युइंग गम

खाली पेट च्युइंग गम चबाना भी बहुत हानिकारक हो सकता है। इसके पीछे कारण यह है कि इसे चबाने से पाचन में उत्तेजना होती है जो आगे चलकर डाइजेस्टिव एसिड के उत्पादन को गति प्रदान करता है। ये एसिड तब इस्तेमाल होते हैं जब खाने के पाचन की प्रक्रिया लाइन में होती है लेकिन जब आप खाली पेट होते हैं तो एसिड पेट की अंदरूनी परत को खराब कर देता है जो आगे चलकर अल्सर और अन्य गंभीर स्थितियों का कारण बन सकता है।

खाली पेट न करें बहस

ये काफी अजीब लगेगा, लेकिन अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है तो आप रिलेट कर सकते हैं। कई  अध्ययनों से पता चलता है कि जब लोग गुस्सा महसूस कर रहे होते हैं, तो वे आमतौर पर निम्न  बल्ड शुगर से जूझ रहे होते हैं। ऐसे में मूड स्विंग हो सकता है और चिड़चिड़ा महसूस करते हुए आप सामने वाले को कुछ गलत तक कह जाते हैं।

See also  बाइक सवार पांच हमलावरों ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष पर हमला कर मारी गोली

खाली पेट न सोएं

ये सलाह दी जाती है कि खाने और सोने के बीच में 2-3 घंटे का अंतर रखना चाहिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको भूखे पेट सोना है। अगर आपका खाना खाने का मन नहीं है तो सोने से पहले एक गिलास दूध पी सकते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...